Home > पूर्वी उ०प्र० > सिद्धार्थ नगर > बाढ़ प्रभावित गांव बड़हरा में पहुंच कर पूर्व विधायक ने बांटा दीपोत्सव सामग्री

बाढ़ प्रभावित गांव बड़हरा में पहुंच कर पूर्व विधायक ने बांटा दीपोत्सव सामग्री

 

मोहम्मद अशफाक
डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। डुमरियागंज नगर पंचायत से सटे बांध के पश्चिम तरफ स्थित बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित गांव बड़हरा में पहुंचकर पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने दीपोत्सव सामग्री का वितरण किया। रविवार को वितरण करने पहुंचे पूर्व विधायक ने सबसे पहले ग्राम वासियों से उनकी परेशानियों को सुना और उनका हालचाल जाना। उन्होंने गांव के लोगों को आश्वस्त किया कि बाढ़ राहत कार्य तेजी से चल रहा है। स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत सामग्री बांटी जा रही है। हर संभव मदद उनके द्वारा दिलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी बाढ़ का समय आता है बड़हरा गांव हमेशा बाढ़ के पानी से घिर जाता है। इस गांव की परेशानियों को कम करने के लिए ठोस रणनीति बनाई जाएगी। इस मौके पर दीपोत्सव मानने हेतु समस्त आवश्यक सामग्री,पूजा हेतु भगवान की मूर्ति व मिठाई भेंटकर ग्राम वासियों को बधाई एवं शुभकामना दिया। अंत में पूर्व विधायक ने उप जिलाधिकारी डुमरियागंज व अन्य संबंधित अधिकारियों से गांव में बिजली ,राशन एवं सड़क इत्यादि की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से ठीक करने के लिए कहा गया । इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा, मधुसूदन अग्रहरि, अशोक अग्रहरि, रमेश सोनी, दिलीप पांडे उर्फ छोटे, राकेश शास्त्री, शत्रुघ्न सोनी, राजीव अग्रहरी, कमलेंद्र त्रिपाठी, चंद्रभान अग्रहरि, आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *