Home > पूर्वी उ०प्र० > अमरगढ़ महोत्सव कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक का हुआ आयोजन

अमरगढ़ महोत्सव कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक का हुआ आयोजन

मोहम्मद अशफाक

अमरगढ़ महोत्सव 2022 के तैयारी के जुटे जिम्मेदार
पूरे प्रदेश का सबसे बड़ा क्रांति स्थल अमरगढ़:- राघवेन्द्र प्रताप सिंह
डुमरियागंज (सिद्धार्थ नगर) । बृहस्पतिवार को पूर्व विधायक राघवेन्द्र सिंह ने अमरगढ़ शहीद स्थल पर जिम्मेदारों के साथ बैठक किया। अमरगढ़ शहीद स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर आगामी 26 नवम्बर को लगने वाले 3 दिवासीय मेले अमरगढ़ महोत्सव “एक महोत्सव शहीदों के नाम” द्वितीय संस्करण व 20,21 नवंबर को निकली जाने वाली शहीद सम्मान यात्रा की कार्ययोजना बनाते हुए लोगो को जिम्मेदारियां बांटी गयी। इस मौके पर राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि डुमरियागंज का अमरगढ़ शहीद स्थल सिद्धार्थनगर ही नही अपितु पूरे प्रदेश का सबसे बड़ा क्रांति स्थल है, जो हम सबके लिए बहुत सौभाग्य विषय है, कैलिफोर्निया से मंगाए गाइजेटियर के आंकड़ो के अनुसार हजारों, सैकड़ो अज्ञात अमर क्रांतिकारी वीर शहीदों जिनको 26 नवम्बर 1858 को क्रूर अंग्रेजों द्वारा मार दिया गया था को सम्मान व सच्ची श्रद्धांजलि देने के क्रम में पिछले वर्ष अमरगढ़ महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया था, उसी क्रम में इस बार महोत्सव को और भव्यता प्रदान करने की तैयारी में जिम्मेदार अभी से लग जाए। इस बार भी देश विदेश में प्रख्यात कलाकारों का आगमन डुमरियागंज में होगा, जिनके नाम की सूचना जल्द ही प्रेसवार्ता कर दी जाएगी। जो भी लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बन रहें उन सभी के लिये बहुत सौभाग्य की बात है। तीन दिवासीय कार्यक्रम में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में डुमरियागंज व सिद्धार्थनगर की भूमिका, महिलाओं की भूमिका, किसानों की भूमिका पर गोष्ठी, बच्चों का संस्कृतिक कार्यक्रम व स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति तथा बाहर से आये हुये कलाकारों द्वारा बिभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम किये जायेंगे तथा इस बार मेले का स्वरूप बहुत बड़ा होगा और बाहर के लोग प्रदर्शनी व सेल लगाने आ रहें हैं। इस बार 20,21 नवंबर को शहीद सम्मान यात्रा का आरम्भ शहीदों के सम्मान में भव्य झांकी के साथ अमरगढ़ शहीद स्थल पर स्थानीय शहीदों को नमन कर वहां की पवित्र मिट्टी से तिलक लगाकर किया जायेगा, जो डुमरियागंज, बांसी, नौगढ़, शोहरतगढ़, इटवा होकर अमरगढ़ स्मृति वाटिका बजरंगी चौक पर समाप्त होगी। जिले के विभिन्न चौराहों पर सम्मान समारोह के साथ नौगढ़ में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई हैं। कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रमुख लोगों का दायित्व निर्धारित किया गया है। उन्होंने सभी से स्थानीय शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर सम्मलित होने का निवेदन किया हैं। इस दौरान उप जिलाधिकारी डुमरियागंज कुणाल सिंह खंड विकास अधिकारी अमित सिंह, समाजसेवी रमेश श्रीवास्तव, लवकुश ओझा, मधुसूदन अग्रहरि, अभय प्रताप सिंह, नामित सभासद राजीव कुमार, अमरेंद्र त्रिपाठी, अशोक अग्रहरि, रमेश सोनी, विष्णु श्रीवास्तव, शत्रुघ्न सोनी, दिलीप पांडे, सुधांशु अग्रहरि, आदि लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *