Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मोतीगंज थाना क्षेत्र में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 25 क्षेत्र में दहशत

मोतीगंज थाना क्षेत्र में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 25 क्षेत्र में दहशत

सुरेश कुमार
कहोबा चौराहा गोंडा | प्राथमिक विद्यालय भमैचा मैं क्वारंटीन किए गए श्रमिकों में दो दर्जन पुरुष वा एक महिला भी है क्वारंटीन किए गए श्रमिकों से जब आज पत्रकारों की टीम वहां पहुंची तो बातचीत में श्रमिकों ने दर्द भरी दास्तां बयां की श्रमिकों ने बताया कि जिस दिन हम लोग यहां पहुंचे थे उस समय स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां आई थी और आश्वासन मिला था कि किसी भी व्यक्ति को खाने-पीने व रहने की कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन इस विद्यालय में हम लोगों के रहने के लिए गांव के विद्यालय परिषद करना साफ-सुथरा नहीं है झाड़ियों के बीच में हम सबको रहना पडा | खाने पीने के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि खाने पीने के लिए ना तो जिला प्रशासन से कोई मदद मिली है ना ही ग्राम प्रधान से भोजन हम लोगों को घर से आता है लेकिन आज एक साथी को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद घर व गांव के लोग डर के मारे इधर देखना तक नहीं चाहते चारपाई की व्यवस्था हम लोगों के घर वालों ने किया मौके पर मोतीगंज प्रभारी निरीक्षक कन्धई प्रसाद व उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव अपने हमराहीयो के साथ मौजूद मिले प्रभारी निरीक्षक कंधई प्रसाद ने बताया कि उच्च अधिकारियों का जैसा आदेश मिलेगा उसी हिसाब से पालन किया जाएगा | थाना मोतीगंज के भमैचा मे कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद जहां क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है | वहीं जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा ना तो विद्यालय व गांव को सेनीटाईज टाइप कराया गया है| विद्यालय में बड़ी-बड़ी घास उगी हुई है मच्छरों का प्रकोप जारी है जिससे और लोगों को महामारी की चपेट में आने की आशंका है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *