Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सेन्ट थॉमस स्कूल मनकापुर में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया

सेन्ट थॉमस स्कूल मनकापुर में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया

माेहम्मद मैनुद्दीन खान

गाेण्डा :- सेन्ट थॉमस स्कूल मनकापुर में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात नेहरू जी के चित्र पर माल्यर्पण कर किया गया। प्रबंधक मुश्ताक़ खाँन व फार्मासिस्ट फाउंडेशन गोण्डा के जिला अध्यक्ष डॉ. नौशाद खाँन ने बच्चों से चाचा नेहरू के आदर्शों को अपनाने की बात कही।

शिक्षक – शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों के लिए खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों के साथ विभिन्न मनोरंजक खेल खेलकर बाल दिवस को यादगार बनाया। बच्चों के द्वारा , दौड़, खो – खो , कबड्डी, नींबू दौड़, कुर्सी दौड़, बालिकाओं के द्वारा सुई धागा दौड़, चित्र कला, जनरल नॉलेज प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में दीपक पहले, प्रांशु दूसरे, जीशान तीसरे स्थान पे रहे। बालिका वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में स्वाति पहले, आफरीन दूसरे, अर्चना तीसरे स्थान पर रही।
चित्रकला प्रतियोगिता में मनीषा यादव पहले, एकता दूसरे, मुस्कान तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर प्रधानाचार्य, डी.के. शुक्ला, अध्यापक, महमुदुल हसन, लियाकत खाँन, अज़ीज़ खाँन, अनूप साहू, अरमान खाँन, वीरेंद्र पाण्डेय,अध्यापिका महजबीं खाँन, गीता, स्नेहा गुप्ता, उज़्मा फारूक, अंशिका कौशल, रिंकी यादव,प्रिया साहू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *