Home > पूर्वी उ०प्र० > एसडीएम के खिलाफ तहसील अधिवक्ता एसोसियेशन ने किया निन्दा प्रस्ताव

एसडीएम के खिलाफ तहसील अधिवक्ता एसोसियेशन ने किया निन्दा प्रस्ताव

प्रकरण शांतिभंग करने के अभियुक्तों के जमानत देने का एसडीएम ने कहा मेरा जमानत पर रिहा करना अपना अधिकार
बिल्थरारोड (बलिया)-स्थानीय तहसील अधिवक्ता एसोसियेशन की बैठक में सोमवार को श्री राशिद अली एडवोकेट के आवेदन पत्रानुसार एसडीएम राधेश्याम पाठक के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पारित किया। आरोप है कि शांति भंग की आशंका में विगत् 17 जून को गिरफ्तार पड़सरा जूड़न के अभियुक्तों की जमानत प्रार्थना पत्र को याचना के बाद भी खारिज कर दिया गया और कुछ देर बाद ही किसी दलाल के कहने पर जमानत मंजूर कर अभियुुक्तों को रिहा कर दिया गया। इस बात को लेकर अधिवक्ता अपनी याचना की मानहानि मानते हुए निन्दा प्रस्ताव पारित किया है और एसडीएम को आगामी 21 जून को अधिवक्ताओं के सदन में पेश होकर अपनी सफाई पेश करने के लिए समय दिया है। यह भी प्रस्ताव पारित किया है कि एसडीएम ऐसा नही करते हैं तो आगामी 22 जून से न्यायिक कार्यो का बहिष्कार कर उनके स्थानान्तरण की आवाज बुलन्द करेगें। एसडीएम राधेश्याम पाठक ने कहा कि मैं कचहरी में तीन घंटे तक रहा अनेक अधिवक्ता आकर कचहरी का काम भी कराये। जमानत के मामले में उन्होने कहा कि जमानत देने के मामले में एसडीएम का अपना अधिकार है। उन्होने कहा कि मुझे नही पता कि अधिवक्ता मुझसे नाराज होकर कोई बैठक किये हैं।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीत कुमार गुप्त, अरुण कुमार श्रीवास्तव, रमाकान्त यादव, कैलाश तिवारी, लक्ष्मण पाण्डेय, अनिल कुमार पाठक, अमूल चन्द पाण्डेय, मुनेश चन्द वर्मा, राणा प्रताप सिंह, कलिन्दर यादव, लाल बहादुर सिंह, अब्दुर्रहमान, विजय दत्त बब्बन पाण्डेय, परमहंस, अरविन्द सिंह, सविता पटेल आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता ज्ञानचन्द प्रजापति अध्यक्ष एवं संचालन राशिद कमाल पाशा मंत्री ने किया।

रिपोर्टर संजीव कुमार बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *