Home > पूर्वी उ०प्र० > पचपेड़वा में तीन स्थानों पर नई परम्परा क़ायम करते हुए मूर्ति रखने के स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में

पचपेड़वा में तीन स्थानों पर नई परम्परा क़ायम करते हुए मूर्ति रखने के स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में

इकबाल खान
बलरामपुर । थाना पचपेड़वा क्षेत्र में बिना प्रशासनिक अनुमति के तीन स्थानों पर नई परम्परा क़ायम करते हुए मूर्ति रखने पर तनाव।मंत्री सुरेश राणा और विधायक शैलू सिंह पर लगे गंभीर आरोप।क़स्बे की दुकानें बंद कर लोगों नें जताया विरोध,उच्चाधिकारियों को दिया शिकायती प्रार्थना पत्र।एएसपी नें कहा किसी को नई परम्परा नहीं क़ायम करने दी जाएगी।प्राप्त सूचना के अनुसार पचपेड़वा थाना अंतर्गत क़स्बा पचपेड़वा के तीन स्थानों पर कुछ लोगों नें 14 सितम्बर 2018 को रात के अंधेरे में बिना प्रशासनिक अनुमति चोरी से गणेश मूर्ति रख दी जिसे लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।जब कि 14 सितम्बर को दिन में ही नगर पंचायत अध्यक्ष मंज़ूर आलम की अगुवाई में सैकड़ों लोगों नें प्रार्थना पत्र देकर थाना इंचार्ज को अवगत कराते हुए यह बताया था कि कुछ लोग जबरन मूर्ति रखने का षड़यंत्र रच रहे हैं।लोगों की मानें तो थाना इंचार्ज नें आश्वासन भी दिया था कि मूर्ति नहीं रखने देंगे इसके बावजूद रात में मूर्ति रख ली गई।नाराज़ लोगों नें 15 सितम्बर की सुबह पहले मूर्ति रक्खे जाने की सूचना थाना इंचार्ज को दी मगर पुलिस की ख़ामोशी से नाराज़ लोगों नें अपनी दुकानें बंद कर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध दर्ज कराया और एक प्रार्थना पत्र ज़िला के उच्चाधिकारियों को भी दिया।एसपी से मिलने आए लोगों नें बताया कि दुर्गेश पुत्र शिव प्रसाद नें मदरसा फ़ज़ले रहमानिया से कुछ दूरी पर मूर्ति रक्खी है तो वहीं नूरी मस्जिद के पास बुधई गुप्ता पुत्र जोखई गुप्ता नें मूर्ति रक्खी है इसके अतिरिक्त बब्लू गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता नें नई बाज़ार नहर के पास नई मूर्ति बिना प्रशासन के अनुमति रख कर तेज़ आवाज़ में डीजे बजा रहे हैं।लोगों नें यह भी बताया कि मोहर्रम के जुलूस का रास्ता होने के कारण इस बात का भी संदेह है कि कुछ लोग क़स्बे का धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा के तहत इस तरह की हरकत कर रहे हैं और पुलिस सिर्फ़ मूकदर्शक बनी हुई है।
एक स्थानीय व्यक्ति नें भाजपा के मंत्री सुरेश राणा और गैंसड़ी विधायक शैलेन्द्र कुमार सिंह उर्फ़ शैलू सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि मूर्ति रखवाने में इन नेताओं का हाथ है यही कारण है कि प्रशासन सत्ता के दबाव में ख़ामोश तमाशाई बना है।ख़बर लिखे जाने तक क़स्बे में तनाव मगर स्थिति नियंत्रण में है।ए0 एस0पी0 नें कहा किसी को नई परम्परा क़ायम नहीं करने दी जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *