Home > पूर्वी उ०प्र० > सरयू नदी में नाव पलटने से कई लापता

सरयू नदी में नाव पलटने से कई लापता

(मऊ)- मऊ और देवरिया को जोड़ने वाली सरयू नदी में बरहज घाट के समीप आज एक नाव पलटने से कई लोगों के लापता होने की खबर है। इसकी भनक लगने के बाद पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घटना की सूचना पाकर मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। एसपी ने कहा है कि एक युवक लापता है जबकि बाकी सभी को बचा लिया गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने कई लोगों के लापता होने की बात बताई।
जानकारी के मुताबिक, रोज की तरह आज भी एक नाव में करीब 15 लोग सवार होकर सरयू नदी को पार कर रहे थे।की बरहज थाना क्षेत्र के बरहज घाट पर उस वक्त बड़ा हादसा हुआ जब नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। ये देख लोगों ने चीख पुकार मचानी शुरू कर दी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर डीएम, एसपी, विधायक सहित तमाम अफसर और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति लापता है जिसकी तलाश की जा रही है। इसके पहले भी 30 अक्टूबर 2017 को बरहज के वार्ड संख्या छः तिवारीपुर निवासी निशा वर्मा उर्फ चंचल (22) सरयू नदी के रामघाट पर मां व मोहल्ले की महिलाओं के साथ नदी में स्नान करते समय डूब गई थी। युवती के नदी में डूबने की सूचना के बाद से ही परिवार में कोहराम मच गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *