Home > पूर्वी उ०प्र० > संत शिरोमणि गणिनाथ महाराज की निकली शोभायात्रा

संत शिरोमणि गणिनाथ महाराज की निकली शोभायात्रा

बेल्थरा रोड (बलिया)। अखिल भारतीय मध्देशिया(कान्दू) वैश्य सभा के तत्वधान कुलगुरु संत शिरोमणि गणिनाथ जी महाराज का पूजनउत्सव समारोह 15 सितंबर को सर्वप्रथम पूजन हवन उसके बाद भव्य जुलूस नगर भ्रमण के लिए निकाला गया मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा भगवान श्री कृष्ण राधा की झांकी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा था उनके कला को देख कर सभी तारीफ करने से नहीं थक रहे थे क्षेत्र के सभी कानू समाज के माता बहने एवं भाई हिस्सा लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपेंद्र तिवारी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अति विशिष्ट विनोद शंकर दुबे जिला अध्यक्ष भाजपा बलिया विशिष्ट अतिथि धनंजय कनौजिया विधायक बेल्थरा रोड आयोजक दिनेश कुमार गुप्ता चेयरमैन बेल्थरा रोड मोहन मदेसिया एवं विशिष्टजन उपस्थित रहे।
रिपोर्टर संजीव उर्फ उमेश बाबा ब्यूरो बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *