Home > पूर्वी उ०प्र० > भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने प्रधानमंत्री का जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया-

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने प्रधानमंत्री का जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया-

रिपोर्टर श्याम किशोर गुप्ता

बलरामपुर !भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए बलरामपुर के निकट, सुखोई कला गांव के प्राइमरी पाठशाला में बच्चों के बीच गुब्बारे, केला, बिस्किट एवं चॉकलेट बांटकर खुशी का इजहार किया गया। उक्त अवसर पर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मंजू तिवारी ने कहा कि देश का सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं जो देश के गांव, गरीब,किसान,मजदूर की चिंता करते हुए देश को गौरवशाली शक्तिशाली संपन्न राष्ट्र बने इसके साथ-साथ इस देश के भविष्य बच्चे स्वस्थ,शिक्षित एवं संस्कारवान बने इसके लिए मोदी जी संकल्पित हैं 24 घंटे 365 दिन काम करते हुए देश का भविष्य बनाने में लग। हम अपने देश के प्यारे बच्चों से अनुरोध करेंगे कि आप देश के भविष्य हैं देश प्रेम के साथ-साथ एक अच्छे नागरिक बनने का प्रयास करें वह तभी संभव है जब आप खूब पढ़ें स्वस्थ रहें। अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका सहित मोर्चा की पदाधिकारी जिला महामंत्री बंदना पासवान, उर्मिला गौतम ,मांडवी शुक्ला ,अंकिता श्रीवास्तव, नूरजहां ,ममता तिवारी, प्रभा शुक्ला, मनोरमा गिरी, मौजूद रही
इस मौके पर बच्चों को स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *