Home > पूर्वी उ०प्र० > सांसद ने दिये 208 बेरोजगारों को रोजगार नियुक्ति पत्र मऊ

सांसद ने दिये 208 बेरोजगारों को रोजगार नियुक्ति पत्र मऊ

विरेन्द्र प्रजापति
मऊ । उ0प्र0 शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में बेरोजगार युवाओ को रोजगार से जोड़ने के लिए सेवायोजन कार्यालय मऊ,कौशल विकास मिशन एंव राजकीय आई0टी0आई0 के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आई0टी0आई परिसर में रोजगार मेले का आयोजन शनिवार को जिला मुख्यालय पर किया गया। जिस आयोजन में शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी लि0,वर्धमान यार्न एंड थ्रेड, डिजटिल एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी प्रा0लि0,एक्वा हेल्थकेयर,ओम हिमालया, एग्रो टेक, यस0एल0वि0 सिक्योरिटी गार्ड , विथुना फटीलाईजर प्रा0लि0,जया शक्ति बायोटेक,द्वारा प्रतिभाग किया गया ।रोजगार मेले के माध्यम से 611 बेरोजगार युवाओं को पंजीकृत किया गया जिसमे साक्षात्कार के माध्य्म से 208 लाभार्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर जनपद के घोसी लोकसभा के सांसद हरि नारायण राजभर,राजकीय आई0टी0आई0 के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र कुमार पाल,जिला सेवायोजना अधिकारी वकील अहमद अंसारी,अपर सांख्यकीय अधिकारी एम.आर.प्रजापति,विहिप प्रान्त उपाध्यक्ष रामकृष्ण भारद्वाज,एडवोकेट अभिषेक मिश्र द्वारा 208 बेरोजगारो को रोजगार नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस आयोजन में मुख्य रूप से नगर मजिस्ट्रेट बी0प्रसाद एम0आई0एस0 प्रबंधक आशुतोष पांडेय,सर्वेश दुबे,गोपाल दुबे,सतेंदर सिंह,कुशाग्र सिंह,वीर प्रकाश वर्मा, संजय सोनकर,एकबाल अहमद, सुरेन्द पांडेय,नागेंद्र सिंह,मनोज जायसवाल, कौशल श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *