Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पुलिस की देखरेख में वितरित किया गया यूरिया खाद, खाद पाकर किसान हुए खुश

पुलिस की देखरेख में वितरित किया गया यूरिया खाद, खाद पाकर किसान हुए खुश

अजीजुद्दीन सिद्दीकी

गोंडा। मनकापुर मोतीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत, कृषि गोदाम व सहकारी समितियों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में, पुलिस ने यूरिया खाद का वितरण कराया। काफी दिनों से क्षेत्र में कोरोना वायरस महामारी के चलते लाँक डाउन होने के कारण, कृषि गोदामों व सहकारी समितियों तथा निजी खाद दुकानों पर, यूरिया खाद न मिल पाने से किसान अपने खेतों में यूरिया खाद नहीं डाल सके। शनिवार को क्षेत्र के किसानों को सुबह पीसीएफ गोदाम हड़हवा मोतीगंज मे इफ्को खाद होने की सूचना मिली। यूरिया खाद पाने की सूचना पाकर, किसान घर से चल दिए और सैकड़ों की संख्या में किसान सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश में भीगते हुए कृषि गोदाम पर लाइनों में खड़े हो गए। कृषि गोदाम पर किसानों की भारी भीड़ देखकर, कृषि गोदाम प्रभारी बीके सिंह के हाथ पाँव फूल गए। किसानों के भीड़ को देखकर गोदाम प्रभारी ने तत्काल सूचना, मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद व कहोबा चौकी प्रभारी भोला शंकर अपने हमराहयों के साथ पीसीएफ गोदाम पर पहुँचें और भारी भीड़ व आक्रोशित किसानों को देखकर उन्हें समझाया। थाना प्रभारी द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद, किसान लाइन में भीगते हुए खड़े हुए और पुलिस की देख रेख में कृषि गोदाम प्रभारी बीके सिंह ने खाद वितरण का कार्य शुरू किया। पीसीएफ गोदाम प्रभारी बीके सिंह ने बताया कि 500 बोरी इफ्को यूरिया खाद मिली है। जिसका वितरण किसानों के आधार कार्ड की पहचान पर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही और यूरिया खाद मिलने की संभावना है। जैसे ही यूरिया खाद गोदाम पर आएगी उसका भी वितरण कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *