Home > पूर्वी उ०प्र० > स्टोरी स्लग:-RTA एक्ट 2009 के अधिनियम से बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाने की मांग

स्टोरी स्लग:-RTA एक्ट 2009 के अधिनियम से बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाने की मांग

बलिया-भारत देश के सभी आलाअधिकारी नेताओं एवं  आम जनता  सभी लोग कहीं ना कहीं कहते हैं आज के समय  कि शिक्षा बहुत जरूरी है तो अब प्राइवेट  विद्यालय में 25% गरीब  बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा जी हां बात करते हैं उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से जहां (एडवोकेट मनोज राज हंस) ने  RTA एक्ट 2009 के तहत गरीब परिवार के बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा दिलाने की पहल की है आज मनोज राजहंस ने सैकड़ों परिवार और गरीब शिक्षार्थियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना  दिए और मांग किए कि RTA एक्ट 2009 के तहत बच्चों को मिलनी चाहिए मुफ्त शिक्षा जहां बच्चों ने हाथ में  बैनर लेकर जिलाधिकारी से पढ़ाई की मांग ( DM अंकल हमें पढ़ने दो) का नारा लगाया मनोज राजहंस ने बताया कि अगर 1 सप्ताह में जिलाधिकारी द्वारा मांग पूरी नहीं की गई तो शहीद पार्क के शहीद पार्क के पास मैं भूख हड़ताल करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *