Home > पूर्वी उ०प्र० > राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की बैठक में कुपोषण, एनीमिया, किशोरी व महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर बनी कार्य योजना –

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की बैठक में कुपोषण, एनीमिया, किशोरी व महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर बनी कार्य योजना –

रिपोर्टर संदीप


बलरामपुर 29 जुलाई। गैसड़ी विकास खंड में चयनित गांव को सुपोषित करने के लिए हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस हेल्थ कैम्प में किशोरियों और महिलाओं में कुपोषण की जांच की जाएगी। स्कूल ना जाने वाली किशोरियों के स्वास्थ्य के लिए सेनेटरी नैपकिन उनके गांव में ही उपलब्ध करवाया जाएगा। किशोरियों में आयरन की कमी को दूर करने के लिए आशा, एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकत्री के सहयोग से उन्हे आयरन की गोलियां दी जा रही है।
यह बातें राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में डा. वीरेन्द्र आर्य ने कही। सीएचसी लठावर में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि पोषण युक्त खाद्य पदार्थो का सेवन ना करने से 11 से 14 वर्ष की अधिकतर किशोरियों में खून की कमी हो जाती है। बाल विकास विभाग के माध्यम से आयोजित गतिविधि दिवसों में उन्हे सही पोषण की जानकारी दी जाए साथ ही किशोरियों में खून की कमी दूर करने के लिए आयरन की गोली देकर सही ढंग से सेवन की जानकारी भी दी जाए। सीडीपीओ गरिमा श्रीवास्तव ने सुपोषित गांव सोनपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र पर 19 अगस्त को आयोजित संजीवनी हेल्थ कैम्प में सभी विभागों से सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए कैम्प में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाएं और जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होने कहा कि सोनपुर गांव को सुपोषित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, ग्राम पंचायत और खाद्य एवं रसद विभाग मिलकर काम करेंगे। इस गांव में कुपोषित परिवारों को चिन्हित कर सुपोषित करने व किशोरियों महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष बल दिया जाएगा। सहायक अध्यापक रवि गुप्ता ने कहा कि शिक्षा विभाग उन बच्चियों के परिवार की काउंसलिंग करेगा जो परिवार अपनी बच्चियों को स्कूल पढ़ने के लिए नहीं भेजते। उन्हे समझाकर बच्चियों का नामांकन नजदीकी स्कूलों में कराया जाएगा। सीडीपीओ गरिमा श्रीवास्तव ने लिखित रूप से सीएचसी अधीक्षक वीरेन्द्र आर्या से स्कूल ना जाने वाली 2135 किशोरियों को आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा वितरित करने के लिए सेनेटरी नैपकिन की मांग की। जिस पर उन्हे किशोरियों के लिए सेनेटरी नैपकिन दिये जाने का आश्वासन मिला। बैठक के दौरान डा. नित्यानंद मिश्रा, डा. अब्दुल सबूर खां, फार्मासिस्ट प्रमोद मौर्या, हीरा लाल मौर्या, नितिन शर्मा, सतीश सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *