Home > पूर्वी उ०प्र० > रंगारंग कार्यक्रम और नए कलेवर के साथ शुरू हुआ बलरामपुर प्रीमियर लीग 2019-

रंगारंग कार्यक्रम और नए कलेवर के साथ शुरू हुआ बलरामपुर प्रीमियर लीग 2019-

बलरामपुर –बलरामपुर प्रीमियर लीग 2019 का रंगारंग उदघाटन, मुख्य अतिथि श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने राष्ट्रगान के उपरांत नगर पालिका प्रतिनिधि शाबान अली की बाल को हिट करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया,इससे पहले विद्यालय की बच्चियों ने स्वागत गीत,एकल नृत्य के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति देकर आये हुए अतिथियों के साथ दर्शकों को भी सराहने के लिए मजबूर कर दिया,वही आयोजक मेहताब जमील व उनकी क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि सहित अन्य आये हुए गणमान्य वयक्तियों को माला पहना कर स्वागत किया,इस दौरान बैंड बाजे बजते रहे ।वही मेहताब जमील ने बताया इस प्रतियोगिता में पहली बार डीपी आरएस तकनीक का उपयोग हो रहा है और विजेता टीम को 1 लाख व उपविजेता को 50 हज़ार रुपए की धनराशि दी जाएगी।
सदर विधायक पलटू राम ने इस प्रतियोगिता को डिजिटल इंडिया से जोड़ते हुए इस ठंड में आये हुए दर्शकों की तारीफ की और आयोजको को शुभकामनाएं भी दी।

उदघाटन के अवसर पर 2 मैच खेले गए।
पहला मैच के. बी.एफ इटियाथोक बनाम देवा इलेवन (गोंडा ) के मध्य खेला गया टॉस जीतकर देवा इलेवन ( गोंडा ) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया! पहले बल्लेबाजी करते हुए इटियाथोक के बल्लेबाजों ने 14 ओवर में 146 रन बनाएं इटियाथोक की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अजहर अली ने सर्वाधिक 15 गेंदों में 31 रन की पारी खेली लक्ष्य का पीछा करते हुए देवा इलेवन 14 ओवर में मात्र 144 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 1 रन से हार गई इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इटियाथोक के गेंदबाज विक्रांत को दिया गया जिन्होंने अपने 3 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट झटके इटियाथोक के ही अजहर अली को बेस्ट स्कोर बनाने के लिए पुरस्कार प्रशांत केसरवानी जी की तरफ से एक बैट दिया गया है!
वहीं दूसरा मैच फाइट बलरामपुर और रॉयल बेंगलुरु के बीच खेला गया टॉस जीतकर रॉयल बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने 14 ओवरों में 83 रन बनाएं ! लक्ष्य का पीछा करते हुए फाइट बलरामपुर ने 9.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 83 रन बनाकर मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फाइट बलरामपुर के बल्लेबाज हरीश यादव को दिया गया जिन्होंने 37 रनों की शानदार पारी खेली! और बेस्ट स्कोर बनाने का पुरुस्कार भी हरीश यादव को प्रशांत केसरवानी की तरफ से एक बैट दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *