Home > पूर्वी उ०प्र० > नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में हनुमान चालीसा का हुआ सामूहिक पाठ-

नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में हनुमान चालीसा का हुआ सामूहिक पाठ-

रिपोर्टर संदीप


नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में क्रांतिकारी विचार मंच के तत्वावधान व आर्य वीर दल के सहयोग से हनुमानगढ़ी मन्दिर, वीर विनय चौक- बलरामपुर में हनुमान चालिसा के सामुहिक पाठ का आयोजन किया गया तथा सदर तहसीलदार रोहित कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति को धन्यवाद ज्ञापन सौंप कर , अधिनियम के प्रति जागरूकता हेतु पत्रक बांटे गए एवं इस अधिनियम के प्रति चेतना अभियान चलाने की आवश्यकता की मांग की गई।
मंच के अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह व संयोजक इन्दुभूषण जयसवाल ने कहा कि इस अधिनियम की मांग बहुत वर्षों से चल रही थी, पड़ोसी राष्ट्रों के अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु यह सराहनीय कार्य है। मंच के महामंत्री डॉ तुलसीश दुबे व अम्बरीष शुक्ला ने बताया कि इस अधिनियम से किसी भी धर्म, पंथ, वर्ग के भारतीय के लिए कोई समस्या नहीं होगी।
पूर्व सांसद दद्न मिश्रा, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए सभी भारतीयों को अधिनियम के प्रति निर्भय रहने का आश्वासन दिया। सेतुबंध त्रिपाठी, रामनरेश त्रिपाठी, आर्य वीर दल के अशोक आर्य ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में उत्सवानंद मिश्रा, बिरजू मोदी, संजय शुक्ला, अविनाश मिश्रा, डॉ दिव्यदर्शन, समय प्रसाद, अभिषेक कसेरा, रजत प्रकाश, निशान्त चौहान , सुजीत शुक्ला, स्वामी नाथ चौधरी, मंजू तिवारी, कृष्ण गोपाल गुप्ता, वरुण सिंह, रवि मिश्रा, शुभेंदु मिश्रा, विकास मोदनवाल, ओंकार तिवारी, भानु प्रकाश, विपिन मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस अधिनियम के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए भारत सरकार को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *