Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > एक महीनों से पढ़ रही गलन भरी ठंड ने अचानक बुधवार से दिखाया अपना रंग लोग परेशान

एक महीनों से पढ़ रही गलन भरी ठंड ने अचानक बुधवार से दिखाया अपना रंग लोग परेशान

प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान मोतीगंज क्षेत्र में लोग खुद कर रहे हैं अलाव की व्यवस्था
जिला संवाददाता, विनोद कुमार सिंह,,
गोंडा। गोंडा सहित अन्य स्थानों पर 1 माह से गलन भरी कड़ाके की ठंड पढ़ रही थी लेकिन एकाएक मौसम बदला और बुधवार से ही यह गलन भरी ठंड अपना रंग दिखाने लगी जिससे आमजन परेशान सबसे ज्यादा गरीब तबके के लोग परेशान हैं जो घरों में दुबके रहते हैं क्योंकि इनके पास गर्म होने कपड़े नहीं है यह वह लोग हैं जो दिन भर मजदूरी करते हैं और शाम को अपने परिवार के लिए राशन खरीद कर ले जाते हैं। तब उनके घर खाना बनता है ऐसे गरीब लोगों के पास ना तो गर्म कपड़े हैं और ना ही ऊनी कपड़े है जिले में कहने को तो बहुत समाजसेवी हैं लेकिन गरीब गरीबों और नी सहारा लोगों का मदद करने के लिए कोई भी समाजसेवी आगे नहीं आ रहा है वही प्रशासन का आदेश है कि इस गलन भरी ठंड में सभी तिराहा चौराहा रेलवे स्टेशन बैंक पोस्ट ऑफिस चिकित्सालय सभी जगह अलाव जलाया जाए लेकिन प्रशासन का यह आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है। आपको बता दें कि मोतीगंज थाना क्षेत्र में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं है देहाती क्षेत्रों से आने जाने वाले लोगों को गलन भरी ठंड से गुजरना पड़ रहा है। जिससे आमजन वा गरीब सबसे ज्यादा परेशान है लेकिन ना तो प्रशासन ध्यान दे रही है और ना ही कोई समाजसेवी गरीबों को कमल वगैरा नहीं वितरित कर रहे हैं यह तो अलग बात है इन गरीबों का सुध लेने वाला कोई नहीं है गरीबों की जिंदगी इस गलन भरी ठंड में राम भरोसे कट रही है प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान मोतीगंज क्षेत्र व आसपास के लोग गलन भरी ठंड से परेशान कागज और कागज के गत्ते तथा इधर उधर से छोटे-छोटे लकड़ी के टुकड़े इकट्ठा करते हैं और अलाव की व्यवस्था करते हैं जिससे देहाती क्षेत्र के लोग आकर कुछ राहत पाते हैं और प्रशासन द्वारा मोतीगंज क्षेत्र में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है इस समय भयानक और ठंड बढ़ी हुई है लोग कहते नजर आ रहे हैं गरीब तबके के लोग अपने घरों में दुबके रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *