Home > पूर्वी उ०प्र० > पूना पैक्ट दिवस पर संपूर्ण आरक्षण की मांग को लेकर विशाल रैली

पूना पैक्ट दिवस पर संपूर्ण आरक्षण की मांग को लेकर विशाल रैली

बेल्थरा रोड(बलिया)। भीम सेवक संघ के बैनर तले जुलूस निकाली गई जिसमें काफी संख्या में अंबेडकरवादी युवा सम्मिलित हुए । रामाश्रय भंते ने बताया कि बाबा साहब ने कहा था कि पूना पैक्ट एक धोखा है । आज जब हम अपनी स्थिति का आकलन करते हैं तो पाते हैं कि जिस सामाजिक आर्थिक स्वतंत्रता पाने की बात बाबा साहब किया करते थे।  वो आजादी के 72 साल के बाद भी नहीं मिला इसलिए पूना पैक्ट विरोध दिवस के अवसर पर हम लोग संपूर्ण आरक्षण मांग करते हैं।  क्योंकि जो सरकारी आरक्षण या प्रतिनिधित्व हमें मिल रहा है । क्या हमारे लिए पर्याप्त है ? क्या हमारी जीवन की सारी जरूरतों को पूरा करता है ? तो उत्तर आता है कि नहीं । जितनी भी नोकरिया ली करते हैं उसमें सरकारी नौकरियों का हिस्सा केवल 2 परसेंट है । यानी 98 नौकरियां प्राइवेट सेक्टरों में है । इसका सीधा यह मतलब यह हुआ कि हम सारी लड़ाई केवल 2 परसेंट के लिए लड़ते हैं । आरक्षण पर टिकी हुई हैं तमाम प्राइवेट कंपनियां जैसे टाटा बिरला महिंद्रा अंबानी अदानी जेपी हीरो होंडा इसमें आरक्षण का प्रतिनिधित्व नहीं है । तो क्या उन तमाम कंपनियों में काम करने की हमारी काबिलियत नहीं है।  मुख्य रूप से उपस्थित रहे आयोजकार सुजीत कुमार हीरानंद दुर्गेश अंबेडकर प्रदेश अध्यक्ष भीम एकता मिशन अर्जुन धर्मेंद्र भारती हरिश्चंद्र हरि संदीप कुमार दिलीप कुमार सुधीर कुमार पंकज कुमार अजय कुमार एवं काफी संख्या में अंबेडकरवादी युवा उपस्थित रहे। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *