Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > प्रतिभा सम्मान समारोह एवं मार्गदर्शन शिविर का हुआ आयोजन

प्रतिभा सम्मान समारोह एवं मार्गदर्शन शिविर का हुआ आयोजन

मुख्य जिला संवाददाता दीपक वर्मा की रिपोर्ट

छपिया गोंडा । आज के दौर में शिक्षा के क्षेत्र में गरीब असहाय और मेधावी छात्र छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए मसकनवा कस्बे के डा०सी० बी० शुक्ला मेमोरियल इंटर कॉलेज में सूर्या ग्रुप आफ इन्स्टीटयूशन्स के तत्वावधान में प्रतिभाग सम्मान समारोह और मार्गदर्शन शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया।जिसमे डा०सी० बी० शुक्ला मेमोरियल इंटर कॉलेज, गयात्री इंटर कॉलेज चांदनी चौक, राम लखन इंटर कॉलेज,ACIT कंप्यूटर इंस्टीट्यूट मस्कनवां, गर्ल्स इंटर कॉलेज,आदि विद्यालय शामिल हुए।प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद डुमरियांगंज माननीय श्री जगदम्विका पाल सिंह जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर किया।उन्होंने मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल शील्ड ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी प्रतिभाये हैं जो बहुत कुछ कर सकते हैं उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यक है। आयोजक श्रीमती प्रियदर्शिनी सिंह ने आभार व्यक्त किया। सांसद जी के स्वागत में ACIT COMPUTER INSTITUTE के छात्रा स्वेता मिश्रा ने स्वागत गीत पेश किया।छात्र छात्राओं अनघ गुप्ता, रवि सिंह, राजेन्द्र यादव, देवेन्द्र तिवारी, राहुल, सम्वत्सर तिवारी, क्षिति, सोनाली सिंह, अर्चना, रिंकी, डाली, आयुषी, सौम्या, अनामिका, नैंनशी, दीपिका, स्वाती, को तथा ACIT COMPUTER INSTITUTE  के डॉली गुप्ता,सोनिया, दीपिका,पूजा,प्रिया, मनशी,शुभम,अर्जुन राहुल,मोहित,आशीष आदि छात्रों को सम्मानित किया गया। डायरेक्टर डां प्रवीन माथुर ने प्रेरित और डॉ अशोक शुक्ल, अनूप शुक्ल,पूरन गुप्त,ने संबोधित किया। विजय बहादुर सिंह,शैलेन्द्र पाण्डेय, सेन दत्त सिंह शान, अंकित तिवारी, सुधांशु बसंत, भानू सिंह विनय सिंह, कमल सिंह, दीपक उमेश सुरेंद्र सिंह राम कुमार गुप्ता, राजकुमार पवन, राजेश श्रीवास्तव, राजन सिंह, मनमोहन, जितेन्द्र पाण्डेय, अजेय सिंह, डा नवीन्दु सिंह, उ सू विन, सहित सैकड़ों लोग रहे।तथा चौकी प्रभारी मसकनवा नीरज सिंह अपनी टीम के साथ माननीय सांसद जी की सुरक्षा में तैनात रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *