Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > ग्राम प्रधान द्वारा गांव में कार्य न कराए जाने से परसपुर ब्लाक पर गुरेटियो ने खंड विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन

ग्राम प्रधान द्वारा गांव में कार्य न कराए जाने से परसपुर ब्लाक पर गुरेटियो ने खंड विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन

गोण्डा:- गांव की सरकार जब कार्य न करे तो उसकी शिकायत कहां की जाए यह बहुत बड़ी समस्या है क्योंकि ग्राम स्तर की जो सरकार होती है वह लोक लुभावने वादे करके जीत जाती हैं लेकिन जो छोटी मोटी समस्या है वह भी नहीं पूरा करती जैसे कि खड़ंजा लगवाना ,नाली बनवाना,पानी की उचित व्यवस्था करना इन सबसे भी वह मुंह मोड़ लेते हैं यह छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर अगर ग्रामीण व्यक्ति जाएं तो कहां जाएं जब उनके द्वारा छोटी सी सरकार ग्राम की जो उनका प्रतिनिधित्व करती है वही जब कार्य न करें तो इसकी शिकायत किससे कर सकते हैं इसी को लेकर लोगों में भारी आक्रोश था आक्रोश को देखते हुए युवा संगठन गुरेटी ने अपने ब्लॉक परसपुर में प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा व प्रधान को प्रतिकूल प्रविष्टि भेजने को कहा कि वह अपने ग्राम में कार्य कराएं जिससे व्यक्ति को लाभ हो सके परसपुर ब्लाक मुख्यालय पर गुरुवार के दोपहर में गांव की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर खण्ड विकास अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सहायक विकास अधिकारी आइएसबी मोहनलाल चौधरी को सौंपा है। ग्रामीणों ने दिए गए शिकायत पत्र में कहा है कि परसपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम गुरेटी के मुख्य आवागमन मार्ग एवं नाली क्षतिग्रस्त है। इसकी शिकायत आइजी आरएस की गयी। जिसके बारे में इस गांव के पंचायत सचिव ने इसे पंचायत के कार्य योजना में शामिल किए जाने का ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया। और ग्रामीणों को आश्वासन मिला कि इसका स्टीमेट बनवाकर जल्द ही कार्य कराया जाएगा। युवा संगठन के सदस्यो ने प्रधान से कई बार नाली, खड़ंजा,पानी की व्यवस्था को लेकर बात करने की कोशिश की और बातों को न मानने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी मगर प्रधान को इन सब बातों से कोई प्रभाव नहीं पड़ा जिससे युवा संगठन ने मजबूर होकर ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने का कार्य किया|जिसके तीन माह बीत जाने के बाद भी यह कार्य नही कराया गया। तो ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। और दर्जनों ग्रामीणों ने ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर अपने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। तथा खण्ड विकास अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सहायक विकास अधिकारी आइएसबी को सौंपा है। एकजुट ग्रामीणों ने पत्र में कहा है कि सप्ताह भीतर गर इस समस्या का समाधान नही किया गया। तो वह लोग पुनः ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन को विवश होंगे।इस दौरान गांव के सुरेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी डिजिटल सेवा केंद्र गुरेटी, विकास,भूपेंद्र,बृजेश, विवेक, जितेन्द्र,पवन, सुरेंद्र, अभय प्रताप,जितेन्द्र सिंह, विपुल सिंह, अभिमन्यु सिंह, विपिन सिंह, सतीश सिंह, भूपेंद्र सिंह, पवन सिंह, गुरु शरण सिंह, अभय सिंह, विवेक सिंह, राम सहाय सिंह समेत दर्जनों लोग रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *