Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पत्रकारों व जनौस के पदाधिकारियों ने छपिया थाने पर पहुंचकर ग्राम प्रधान के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की

पत्रकारों व जनौस के पदाधिकारियों ने छपिया थाने पर पहुंचकर ग्राम प्रधान के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की

मोहम्मद मैनुद्दीन गोण्डा
मसकनवा (गोण्डा) मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल पर ग्राम पंचायत की शिकायत करने पर दुर्गा प्रसाद पटेल (पत्रकार )सदस्य उपजा इकाई मनकापुर व जनौस के ब्लाक अध्यक्ष तेजपुर गांव निवासी दुर्गा पटेल पर शनिवार को हुये हमले के बिरोध मे रविवार को मसकनवा मे एक बैठक की गयी।बैठक मे उपजा व जनौस के उपस्थित सभी पदाधिकारियों,सदस्यों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुये कङी कार्यवाही की जाने की मांग की।बैठक मे ग्राम प्रधान के ऊपर भी कार्यवाही किये जाने तथा ग्राम पंचायत मे कराये गये कार्यो की जांच की मांग उठी।बैठक के बाद यू. पी. जर्नलिस्ट एसोसिएसन (उपजा )इकाई मनकापुर के पत्रकारों व जनौस के पदाधिकारियों ने छपिया थाने पर पहुंचकर ग्राम प्रधान के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की। विवेचक लाल सिंह ने बताया की जाँच करके आरोपीयों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी l

इस मौके पर,तहसील अध्यक्ष श्री अमरचन्द गुप्ता,उपाध्यक्ष श्रवण कुमार,उपाध्यक्ष राम गोपाल,जनौस के जिला सचिव खगेन्द्र जनवादी,सुनील गौड,प्रदीप गुप्ता, आशीष सिंह, आशीष कुमार वर्मा, एम़ एम खान, दीपक वर्मा,दुर्गा प्रसाद,हंस राज़ शर्मा,सद्दाम, पीसी गुप्ता,मो शाहिद, इस्माइल राम कुमार,राजेंद्र कुमार गुप्ता,मो. इमरान,बी.के. ओझा,पवन जैसवाल,चन्द्र्मड़ि,देवेन्द्र सोनी,अनुज मिश्रा आदि अनेक लोग मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *