Home > पूर्वी उ०प्र० > ओवर ब्रिज पर कार बनी आग का गोला, बड़ा हादसा टला

ओवर ब्रिज पर कार बनी आग का गोला, बड़ा हादसा टला

बांदा, (वेबवार्ता)। शहर के कचहरी स्थित ओवर ब्रिज में आज अचानक चलती नैनो कार में आग लग गई, जिससे कार सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके बाद कुछ ही देर में कार धूं-धूं कर जलने लगी व आग के गोला में तब्दील हो गई। सूचना पर फायर सर्विस के कर्मी पहुंचे और आग बुझाई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। घटना सिविल लाइन चैकी अंतर्गत ओवर ब्रिज कचहरी के पास की है। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से चलती गाड़ी में आग लगी। आग लगते ही कार में सवार लोग गाड़ी से सुरक्षित निकलने में कामयाब हो गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। कार सवार झांसी के रहने वाले हैं शिक्षक काउंसलिंग के लिए जनपद आए थे। घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची और फायर सर्विस के कर्मियों बुलाकर कार में लगी आग पर काबू पाया। इस बीच पुलिस ने पुल के दोनों तरफ वाहनों का आवागमन बंद कर दिया था और आग बुझाए जाने के बाद यातायात बहाल कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *