Home > पूर्वी उ०प्र० > नोडल अधिकारी के औचक निरीक्षण से उजागर हुई कमिया

नोडल अधिकारी के औचक निरीक्षण से उजागर हुई कमिया

रिपोर्टर संदीप

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के नोडल अधिकारी संध्या तिवारी सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश ने आज कोतवाली देहात,तहसील बलरामपुर सदर विकास खण्ड कार्यलय बलरामपुर सदर,बीएसए0 कार्यलय,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।  शासन की प्रथमिक्ताओ एवम विकास कार्यक्रम के प्रभावी अनुश्रवण एवम जन समस्यों के प्रभावी निराकरण हेतु नोडल अधिकारी ने कार्यालयों का निरीक्षण किया। कोतवाली देहात के निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष को सभी एफआईआर को कम्प्यूटर द्वारा दर्ज़ किये जाने का निर्देश दिया। कोतवाली के चारो तरफ बॉन्ड्रीवाल न होने पर थाना प्रभारी को उच्चाधिकारी को सूचनादेने को कहा। अपराध शस्त्र रजिस्टर त्योहार रजिस्टर,परिवार रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। वही सदर तहसील निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कक्ष का निरीक्षण किया।  मतदाता पुनरीक्षण अभियान में तेज़ी लाने का निर्देश एस डीएम0 व तहसीलदार को दिया,फीडिंग कार्य में तेज़ी लाने का निर्देश दिया। साफ सफाई की वयवस्था सही पाई गई। विकास खण्ड सदर के कार्यलय की मरमत करने का निर्देश दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान बन्द विद्यालयों को खुलवाए और विद्यालयों का समय समय पर निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर के निरीक्षण दौरान काफी नाराज दिखी। विद्यालय में साफ सफाई,कर्मचारियों के कार्य वयवहार बच्चों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता भी दोषपूर्ण पाई। जब नोडल अधिकारी ने बच्चों से मेनू के अनुसार खाना मिलता है या नही तो बच्चो द्वारा बतलाया गया कि मेनू के अनुसार खाना नही मिलता है और कर्मचारियों द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है। 
नोडल अधिकारी द्वारा वयापक अनियमितता को देखते हुए टीचरों ,कर्मचारियों को फटकार लगाई और कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरण सी0डी0ओ0कृतिका ज्योत्स्ना,एस डीएम,डीआईओएस,बीएसए व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *