Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

मोहम्मद मैनुद्दीन खान
गोण्डा :- कलेक्ट्रेट सभागार में देवीपाटन मण्डल के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी गोण्डा की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गिरीश कुमार ने अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। बताते चलें कि हाल ही में एडीएम गोण्डा व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिल्ली में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण का प्रशिक्षण दिया गया था जिसके क्रम में मण्डल के ईआरओ व एईआरओ को जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा बतौर मास्टर प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी जेबी सिंह ने बताया कि अब बीएलओ मोबाइल एप के जरिए निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों का सम्मपादित करेंगे। उन्होने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण का कार्य सरल करते हुए एप के जरिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्य कराय जाने से काफी सहूलियत होगी। प्रशिक्षण में आए हुए सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचन सम्बन्धी कार्योंं जैसे पंजीकरण, संशोधन, फीडिंग, निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्य आदि के बारे में बृहद प्रशिक्षण दिया गया। एडीएम ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने वाले अधिकारी अब अपने-अपने जिलों में आगामी 02 मई को बीएलओ व अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण देगें।
प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी गोण्डा रत्नाकर मिश्र, सीआरओ विनय प्रकाश श्रीवास्तव, एसडीएम सदर अमरेश मौर्य, एसडीएम करनैलगंज माया शंकर यादव, एसडीएम नानपारा, एसडीएम श्रावस्ती, एसडीएम जमुनहा, एसडीएम तुलसीपुर, एसओसी जेडी यादव, तहसीलदार सदर एसएन त्रिपाठी, तहसीलदार करनैलगंज राम नरायन वर्मा सहित अन्य सभी तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारीगण, रवि, निर्वाचन कार्यालय से माधव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *