Home > पूर्वी उ०प्र० > बीईओ के निरीक्षण में मिला एक विद्यालय बन्द, दो अन्य विद्यालयों पर प्रधानाध्यापक समेत कई अनुपस्थित

बीईओ के निरीक्षण में मिला एक विद्यालय बन्द, दो अन्य विद्यालयों पर प्रधानाध्यापक समेत कई अनुपस्थित

बिल्थरारोड (बलिया)- बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय के निर्देश के अनुपालन में बीईओ सीयर यशवन्त सिंह ने मंगलवार की प्रातः करीब आधे दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जू.हा. स्कूल सीयर व प्रा.वि. सीयर नं. -02 के निरीक्षण में दोनों प्रधानाध्यापक समेत जहां कई शिक्षक अनुपस्थित मिले वहीं प्रा.वि. नं.-03 पूरी तरह बन्द पाया गया। बीईओ ने सभी अनुपस्थितकर्मियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिन के अन्दर जबाब तलब किया है। बीईओं की इस औचक निरीक्षण से पूरे विभाग में हड़कम्प मच गया हे। बीईओं सीयर सिंह ने प्रा.वि. कुशहाभाड के निरीक्षण में विद्यालय परिसर में अवैध कब्जा देख भड़क उठे और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंगद यादव से तत्काल खाली कराने व रास्ते में पशुओं को बांधने से सख्त मना किया। उ.प्रा.वि. व प्रा.वि. जमीन सिसैण्ड व शमशुद्दीन पुर का निरीक्षण किया। शमशुद्दीन पुर में अवैध कब्जा व रास्ते का मौके पर न पाकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि इस बावत वे ग्राम प्रधान व सम्बन्धित लेखपाल को पत्र लिखेगें। यहां की पठन-पाठन की ब्यवस्था पर संतोष ब्यक्त किया। जमीन सिसैण्ड में अध्यापकों की कमी सामने आयी। नामांकन की प्रगति पर संतोष ब्यक्त किया। सिसैण्डकला में विद्यालय परिसर में ग्राम प्रधान द्वारा कराई गयी ईट की सोलिग पर सख्त एतराज जताया कहा कि इससे स्कूल के कमरों में बर्षात का पानी जमा हो सकता है। सोलिग को लेवलिग कराने को कहा। प्रा.वि. सीयर नं.-01 पर स्कूल भवन के भीतर शौच कर चबूतरे को गंदा करने की बात सामने आयी, जिस पर बीईओ ने प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया। प्रा.वि. सीयर नं.-03 पर प्रातः करीब 7.45 बजे केवल विद्या नामक एक रसोईया मिली। वहां न बच्चे मिले न अध्यापक ही। मौके पर यहां स्कूल परिसर से सटे एक गृह स्वामी फाटक लगाने के लिए गेट खोल का निर्माण काम करते पाया गया। जिसे तत्काल गेट बन्द करने की चतावनी दी। बच्चों संग बीईओ ने शुरु की प्राथना सीयर में शिक्षा में पठन पाठन का स्तर इतना गिर गया है कि यहां के बीईओ सीयर यशवन्त सिंह को मंगलवार की प्रातः जूनियर हाई स्कूल सीयर के मात्र तीन बच्चों के साथ खुद 7.05 मिनट पर प्रार्थना शुरु करनी पड़ी। उसी दौरान प्रा.वि. सीयर नं.-02 की अध्यापिका नीलम सिंह व जूनियर की शमीमबानो, ज्ञान्ती देवी व निर्मला यादव भी पहुंच गयी। बीईओ ने सभी की जमकर क्लास ली, कहा कि अभी चेतावनी है सही तरीके से ड्यूटी आने का काम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *