Home > पूर्वी उ०प्र० > नवनिर्मित थानाध्यक्ष कार्यालय का कप्तान ने किये उद्घाटन मधुबन

नवनिर्मित थानाध्यक्ष कार्यालय का कप्तान ने किये उद्घाटन मधुबन

विरेन्द्र प्रजापति
मधुबन(मऊ)-स्थानीय थाना परिसर में जन सहयोग से नवनिर्मित थानाध्यक्ष कार्यालय का बुधवार को पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर के हाथों फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
बताते चलें कि पूर्व थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पाठक के कार्यकाल में जनता ने एक अच्छे थानाध्यक्ष कार्यालय का मांग किया। जिसमें अधिकारी के साथ फरियादी भी आराम से बैठकर अपनी फरियाद अधिकारी को सुना सकें। जनता की बात श्री पाठक के दिल में बैठ गई और जनता के ही सहयोग से एक बड़ें कार्य की शुरुआत करा दिये। जिसमें किसी ने ईट का किसी ने सीमेंट, किसी ने सरिया निर्माण में जो भी चीजों की अवश्यकता थी क्षेत्र के लोगों ने सहयोग के रूप में दिया। किन्तु कार्य पूर्ण होने से पहले ही उनका तबादला जनपद मुख्यालय पर हो गया अब बागडोर नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक डी.के. श्रीवास्तव के हाथों में चला गया। क्षेत्रीय जनता की नजर नवागत थानाध्यक्ष के ऊपर लगीं थी कि क्या कार्यालय बनकर तैयार होगा कि नहीं नवागत थानाध्यक्ष ने भी इसके प्रति लगन दिखाते हुए कार्यालय के बचें हुए शेष कार्य को पूर्ण करा कर सजाधजा के मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर के हाथों फीता काटकर उद्घाटन कराये। इस कार्यालय का निर्माण क्षेत्रीय जनता के सहयोग से हुआ है। उद्घाटन के उपरांत अधीक्षक ने बताया कि इसका निर्माण क्षेत्रीय जनता के सहयोग से हुआ है। इस थाने में कुछ कमियां हैं जिसें जल्द से जल्द पूर्ण किया जायेगा जैसे फरियादियों के लिए बैठने की सुविधा,थाने में पुलिसकर्मियों की कमी आदि हैं। 7 फरवरी से शुरू हो रही हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा को नकल बिहीन बनाने पर जोर दिये। रामपुर बेलौली चौकी जो थाने में तब्दील होने जा रही है। स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुए कहें कि स्वच्छता से ही शुद्ध समाज की शुरुआत होती हैं। जहां भी आप रहते हो अपने आस-पास सफाई जरूर रखें और दूसरों को सफाई के लिए प्रेरित करें। जिसका निर्माण कार्य लगभग मार्च में शुरू हो जायेगा। इस अवसर पर एडिशनल एसपी शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी श्वेता आशुतोष ओझा, उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक डी.के. श्रीवास्तव, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शंकर मध्देशिया, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चन्द्रमणि यादव(गुड्डू),कांग्रेस नेता राष्ट्र कुवर सिंह, बसपा नेता हरिश्चन्द्र यादव, भाजपा नेता डा.रविन्द्र सिंह, विरेन्द्र भारती, सभासद राजकुमार, मीरा यादव व पुलिसकर्मियों समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *