Home > पूर्वी उ०प्र० > नर सेवा ही,नारायण सेवा है,अमित कुमार गुप्ता मधुबन

नर सेवा ही,नारायण सेवा है,अमित कुमार गुप्ता मधुबन

विरेन्द्र प्रजापति
मधुबन(मऊ)- नर सेवा ही, नारायण सेवा हैं, के नारों को आगे रखते हुए। गरीबों के प्रति अपना श्रमदान करते हुए। इस कड़ाके की सर्दी में गरीबों के प्रति नेक कार्य का शुभारंभ स्थानीय कस्बा स्थित शहीद स्मारक के परिसर में शनिवार को सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह रहे। जिसके आयोजन कर्ता रहे क्षेत्र के युवा समाज सेवी अमित कुमार गुप्ता।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुए उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह ने लोगों द्वारा दान किये गये वस्त्र को अपने हाथों से समाज में हाशिए पर खड़े अन्तिम व्यक्ति वस्त्र निर्धन, गरीब, असहाय लोगों को इस जाड़े के मौसम में जानलेवा ठंड से बचाव हेतु वस्त्र प्रदान किया गया। वहीं अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि गरीबों के प्रति उठायें गये नेक काम की सराहना करते हुए कहा कि इससे जाड़े के मौसम में जानलेवा ठंड से गरीब, असहाय,मजदूर व्यक्ति को बड़ी राहत मिलेगी। समाज में इस तरह के कार्य होने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में मेरा भरपूर सहयोग रहेगा।इस अवसर पर श्री गुप्ता ने बताया कि इस नेक काम को शुरू करनें से पहले क्षेत्र के घूमकर क्षेत्रवासियों से निवेदन किया कि आपके घर-दुकान में जो भी निशप्रयोज्य वस्त्र ,टोपी, मफलर, शाल, स्वेटर, जैकेट, पैंट-शर्ट,साड़ी, धोती आदि कपड़ें हो उसे लेकर पांच जनवरी दिन शनिवार की सुबह को कस्बा स्थित शहीद स्मारक के परिसर मे आवे और पात्र व्यक्तियों को दान कर पुण्य के भागी बने। जिनके भरपूर सहयोग से उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह की अध्यक्षता में यह नेक काम प्रारंभ हुआ। वहीं कपड़ें पाकर गरीब, असहाय व मजदूर के चेहरें प्रफुल्लित हो गए। क्षेत्रवासियों ने इस नेक काम की सराहना करते हुए अमित कुमार गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई दिया। इस अवसर पर सुरेन्द्र चौहान, पंकज चौरसिया, रवि महाजन, जीवन, कपूरचंद वर्मा,अजय मध्देशिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *