Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम के दौरान महिला स शक्तीकरण पर दिया गया बल

मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम के दौरान महिला स शक्तीकरण पर दिया गया बल

मोहम्मद खालिद

खोड़ारे  गोंडा : विकासखंड बभनजोत के अंतर्गत रामकरन चौधरी इंटर कॉलेज केशव नगर ग्रांट में मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण एवं स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा व विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर इंद्रजीत प्रजापति ने सभी अतिथियों के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने कहा कि सशक्त शिक्षित बेटियां ही कल की धरोहर हैं। बेटियों को सशक्त बनाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। आज हर क्षेत्र में लड़कियों की सहभागिता है। केवल इनको अपनी शक्ति को उजागर करना चाहिए। श्री वर्मा ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 1098, 112 के नंबरों के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इंद्रजीत प्रजापति ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए इनमें केवल नेतृत्व की भावना जागृत करने की जरूरत है। आज लड़कियां और महिलाएं पुरुषों से कम मेहनती नहीं हैं। हर क्षेत्र में लड़कों के साथ साथ लड़कियां भी पर बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा ने लड़कियों की शिक्षा और सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बालिकाएं बालकों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। खंड विकास अधिकारी बभनजोत प्रदीप चौधरी ने कहा कि बालिकाएं देश में हर क्षेत्र में अच्छे-अच्छे पदों पर आसीन होकर देश की सेवा कर रही है ।और किसी भी क्षेत्र में बालिकाएं पीछे नहीं है। खोडारे थाने द्वारा गठित एंटी रोमियो टीम की महिला आरक्षी प्रियंका गौतम द्वारा उपस्थित छात्राओ को सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी देते हुए आपात काल में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन न0 डायल 112 सहित बीट सिपाही के न0 से अवगत कराएं और तुरन्त उपरोक्त न0 पर जानकारी देने को कहा और कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए हमारा पुलिस विभाग पूरी तरह से तैयार रहती है। डरने की जरूरत नही है बहनो का नाम गोपनीय रखकर तुरन्त कार्यवाही किया जाएगा । छात्राओ द्वारा सरस्वती बन्दना ,स्वागत गीत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित नाटक लखनऊ से आए जादूगर राकेश श्रीवास्तव द्वारा महिला शिक्षा महिला शसक्तीकरण सम्मान से सम्बंधित मनमोहक जादू दिखा कर हरहाल में बेटी को पढ़ाने तथा बेटी और बेटा कोएक समान दर्जा देने पर बल दिया मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विद्यालय में बच्चों को स्वेटर भी वितरित किया।कार्यक्रम का संचालन रामविलास वर्मा ने किया। विद्यालय के अध्यापकों ने आए हुए अतिथियों को बैच लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक खोडारे प्रमोद कुमार सिंह पुलिस बल सहित ए आर पी जावेद कमर, हकीकुल्लाह, मोहम्मद खालिद रजा बेग,सनवन्त कुमार वर्मा, विक्रम वर्मा, इन्द्रदेव यादव ,विक्रम प्रसाद वर्मा,महेश यादव विद्यालय प्रबन्धक राम अनुराग वर्मा सहित अधिकांश लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *