Home > पूर्वी उ०प्र० > मिर्ज़ापुर > नवजात शिशु को पटकने के मामले में डीएम सख्त, मांगी रिपोर्ट

नवजात शिशु को पटकने के मामले में डीएम सख्त, मांगी रिपोर्ट

ब्यूरो हलिया। हलिया क्षेत्र की घटना में जिला महिला अस्पताल में घूस नहीं मिलने पर नवजात को पटकने के मामले में डीएम ने सख्त रूप अख्तियार करते हुए सीएमओ को बुलाकर मामले की जानकारी ली। रिपोर्ट बनाकर देने का निर्देश दिया है। डीएम ने एसडीएम लालगंज को नवजात बच्चे के घर भेजकर मामले की जांच करने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर एसडीएम लालगंज जांच करने के लिए पहुंचे। गौरतलब है कि हलिया बाजार निवासी गेंदा देवी (30) पत्नी विजय सोनकर को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने शनिवार की शाम को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात साढ़े ग्यारह बजे उसकी नार्मल डिलीवरी हुई। परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रसव कक्ष में बच्चे की गर्भनाल काटने और सफाई के लिए दाई ने ढाई हजार रुपया मांगा। पर परिवार ने उसे दो सौ रुपये देने की बात कही। लेकिन उसने पैसा लेने से इंकार करते हुए बच्चे को शीशे के टेबल पर पटक दिया। इससे बच्चे के सिर में सूजन आ गया और खून बहने लगा। बच्चों के डाक्टर ने उसे बीएचयू ले जाने के लिए कहा। इसके बाद परिजन उसे लेकर घर चले गए। मामले में डीएम अनुराग पटेल ने सीएमओ को बुलाकर मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगा। साथ ही एसडीएम लालगंज आशुतोष दुबे को बच्चे के घर भेजकर मामले की पड़ताल का निर्देश दिया। एसडीएम लालगंज सुबह गेंदा देवी की सास रामराजी से बयान लिया। उसने पैसा न देने पर बच्चे के पटकने की बात बताया। एसडीएम लालगंज ने बताया कि बयान ले लिया गया है। रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी। कई लोगों से पूछने पर पता चला मिर्जापुर महिला चिकित्सालय में ऐसी घटनाएं आए दिन होती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *