Home > पूर्वी उ०प्र० > किसानों को मिल रही है मूल्य से अधिक दामों में यूरिया

किसानों को मिल रही है मूल्य से अधिक दामों में यूरिया

नगरा,बलिया।क्षेत्र के सरकारी गोदामो से यूरिया की नदारद होने से कालाबाजारी शुरू हो गई है।किसान खेत की सिंचाई कर यूरिया के लिए दरदर भटक रहा है, वही कृषि महकमा मौन साध रखा है।जिससे दुकानदार निर्धारित दर से अधिक दाम लेकर किसानों को बेख़ौफ़ यूरिया दे रहे है। क्षेत्र में रवि की बुआई सम्पन्न हो चुकी है।किसान येनकेन प्रकारेण अपने गेहू की सिंचाई शुरू कर दिए है।सिचाई करने के बाद किसान यूरिया के लिए सरकारी गोदामो का चक्कर लगाने के बाद महंगे मूल्य पर यूरिया खरीदने को विवश है।निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य देने के बाद भी किसानो को व्यापारियों के सामने गिड़गिड़ाना पड़ रहा है।कारोबारी पहले तो यूरिया नही होंने का बहाना कर रहे है फिर यूरिया का मुँहमाँगा दाम मांगना शुरू कर देते है।किसान 299.50 की यूरिया 400 रुपए में खरीदने को विवश है।सरायचावट निवासी डॉ शशिप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि नगरा बाजार में ही 370  रुपए की यूरिया और 140 रुपए का सल्फर  कुल 510 रुपए देकर लेना पड़ा।पहले तो कारोबारी ने देने से इनकार किया, बाद में यूरिया के मांगे गए दाम पर देने को तैयार हुए और यूरिया दी।हालांकि क्षेत्र के नरही, मालीपुर,डिहवा, नगरा, ताड़ी बड़ा गांव, कसेसर ,बछईपुर, परसिया, मलप,विशुनपुरा आदि चट्टियों पर कारोबारी यूरिया का भारी मात्रा में स्टॉक रखे हुए है लेकिन सरकारी गोदाम में शुरू से ही यूरिया न आने से मनमाने दर पर यूरिया बेंच रहे है।कृषि महकमा यूरिया की कालाबाजारी जानते हुए भी मौन साध रखा है।इस बाबत सहायक विकास अधिकारी कृषि रमाकांत राम ने बताया कि यदि कोई कारोबारी यूरिया का अधिक मूल्य ले रहा है तो किसान शिकायत करें,कारोबारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *