Home > पूर्वी उ०प्र० > पुलिस मुटभेड़ मे दो संदिग्ध गिरफ्तार एक फरार मधुबन

पुलिस मुटभेड़ मे दो संदिग्ध गिरफ्तार एक फरार मधुबन

वीरेंद्र
मधुबन(मऊ) | मधुबन स्थानीय थाना क्षेत्र मे निकाय चुनाव को मध्य नजर रखते हुए एवं पुलिस अधीक्षक के आदेशों का पालन करते हुए अपराध व अपराधियों के रोक थाम के लिए सघन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर कि सुचना पर मधुबन पुलिस एवं स्वाट टीम द्वितीय के हथ्थे चढ़ें दो संदिग्ध अभियुक्त व एक अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में कम्याब रहा। मधुबन दिनांक 19-11-2017 कि शाम मधुबन पुलिस की टीम SI विपिन कुमार सिंह मय हमराही , नीरज शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, अर्जेश यादव के साथ भैरोपुर मोड़ पर सघन चेकिंग अभियान चला रहे थे कि अचानक मुखबिर के द्वारा पता चला कि संदिग्ध किस्म के कुछ लोग भैरोपुर चट्टी पर खड़े होकर हत्या, लुटपाट व चोरी के फिराक में प्लान बना रहे हैं जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं।इसकी सूचना मिलते ही स्वाट टीम द्वितीय के प्रभारी SI संजय सरोज अपने मय हमराही SI बेचन कुमार सिंह,HCP सेनापति सिंह, राणा प्रताप सिंह, राकेश सिंह, जवाहर सरोज के साथ कमरौली पुलिया के पास झाडिय़ों मे छुपकर अपराधियों के आने की प्रतिच्छा कर रहे थे।थोड़ी देर में तीन बाईक सवार तेज गति से भैरोपुर के तरफ से आ रहे थे। मुखबिर के पहचान पर तेज गति से आ रहे तीनों बाईक सवारों को दौड़ाकर पकडऩे कि कोसिश मे पुलिस और अपराधियों मे मुटभेड़ हुई मुटभेड़ के दौरान दो अपराधी पकड़े गए व एक भागने में कम्याब रहा। जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है | पकड़े गए अपराधियों की पहचान
1- छोटू राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर निवासी ग्राम मीरानपुर उर्फ मडियाबडीह थाना युसुफपुर मुहम्मदाबाद जिला गाजीपुर ।
2- कुन्नु सिंह पुत्र दीना सिंह निवासी ग्राम बरवास्ती पट्टी थाना भीमपुरा जिला बलिया।
फरार हुए अपराधी की पहचान
1- सोनू पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम जरकौली थाना यूसुफपुर मुहम्मदाबाद जिला गाजीपुर।
इनके पास से बरामती
1- तीन मोटरसाइकिल
2- दो देशी तमंचा12 बोर दो अद्द खोखा 12 बोर
3- तीन जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक मिस कारतूस 12 बोर
4- नगदी 1010 रुपये
पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि तीनों मोटरसाइकिल चोरी की है जिसे बेचने के लिए बेल्थरा रोड़ जा रहे थे।इन लोगों का जड़ काफी लम्बा चौड़ा फैला हुआ दिखाई दे रहा है चोरी कहीं और से सेलिंग कहीं और प्लानिंग कहीं और रहना कहीं और।अब देखना यह है कि पुलिस इनके जड़ो का खात्मा कैसे करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *