Home > पूर्वी उ०प्र० > न्यू बॉयज बहराइच ने देवेंद्रा हौंडा और दूसरे मैच में केबी एफ लखनऊ ने सिद्दीकी क्रिकेट क्लब पयागपुर को हराया

न्यू बॉयज बहराइच ने देवेंद्रा हौंडा और दूसरे मैच में केबी एफ लखनऊ ने सिद्दीकी क्रिकेट क्लब पयागपुर को हराया

इकबाल खान
बलरामपुर। प्रीमियर लीग प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2018 आज का पहला मैच देवेंद्रा हौंडा और न्यू बॉयज बहराइच के बीच खेला गया जिसमे न्यू बॉयज बहराइच के कप्तान रोबिन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए देवन्द्रा हौंडा ने 16 ओवर में 9 विकेट गवा कर 124रनों का लक्ष्य दिया देवेंद्रा हौंडा के तरफ से खेलते हुए सलामी बल्लेबाज विजय साहनी ने 32 गेंदों पर शानदार 47रनों की पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू बॉयज बहराइच की टीम मैच को अंतिम ओवर में 8विकेट खोकर तब जीत हासिल कर पायी। बहराइच की तरफ से कप्तान रोबिन ने सबसे सर्वाधिक रन बनाये अपने टीम क लिए 26 बाल पे 34 रन इस मैच के मैंन ऑफ द मैच बहराइच के गेंदबाज मोहम्मद दानिश को दिया जिन्हों ने अपने शानदार गेंदबाजी करते हुए देवेन्द्र हौंडा के अपने 4ओवर में 4खिलाडी को आउट करके मन ऑफ द मैच अपने नाम किया।

सबसे जयादा छक्के लगाने का पृस्कार देवेन्द्र हौंडा क सलामी बल्लेबाज विजय साहनी को दिया जिन्होंने अपनी 47रनों की पारी में सबसे ज्यादा 4छक्के लगाये।

और आज का दूसरा मैच K B F XI लखनऊ और सिद्दीकी क्रिकेट क्लब पयागपुर के बीच खेला गया। इस मैच का टॉस जीत कर KBF XI लखनऊ के कप्तान मिस्टर सुहेल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने उतरी पयागपुर के टीम ने 16 ओवेर में 8विकेट गँवा कर 141 रनों का लक्ष्य दिया। पयागपुर के तरफ से खेलते हुए रवि कुमार ने 7 नंबर के बल्लेबाज के रूप में सबसे जयादा 33गेंदों पे 42रनों की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम भी बहुत ही शानदार खेल का परदर्शन दिखाते हुए मैच को अंतिम ओवेर में ले गयी लखनऊ ने 16 ओवेरो में 9विकेट गांवा कर 141रन ही बना कर मैच को टाई कर दिया।
जिसका फैसला सुपर ओवेर में तब्दील कर दिया और KBF लखनऊ ने ये मैच सुपर ओवेर में जीत लिया बहुत ही रोमांचक भरा मैच था। इस मैच के मन ऑफ दा मैच का पृस्कार KBF लखनऊ के ख़िलाड़ी मिस्टर आशु को दिया गया जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 24गेंदों पे 43 रनों की पारी खेली और सबसे जयादा सिक्स का पृस्कार सिद्दीकी पयागपुर के रघुवेन्द्र को दिया गया जिन्होंने अपने 34रनों की शानदार पारी में 4 छक्के लगाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *