Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > नए साल के पहले पीएम किसान निधि योजना का, किसानों को मिलेगी सौगात सरकार ने पूरी की तैयारी

नए साल के पहले पीएम किसान निधि योजना का, किसानों को मिलेगी सौगात सरकार ने पूरी की तैयारी

अवध की आवाज जिला संवाददाता वीके सिंह,,
गोंडा। प्रधानमंत्री के द्वारा भारत में निवास करने वाले किसान लोगों को प्रधानमंत्री के द्वारा साल में तीन किस्तों में दी जाती है दो ₹2000 की यह गरीब किसान इस पैसे से कोई व्यवसाय करके लोग उन्नत के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं बढ़ सकते हैं इसीलिए प्रधानमंत्री ने इस योजना का प्रारंभ किया है। आप लोगों को बताते चलें कि साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है. लंबे समय से 10वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के खाते में दिसंबर में 2000 रुपये आएंगे। अब तक किसानों के खाते में इस योजना के तहत 9 किस्तें भेजी जा चुकी हैं। 15 दिसंबर तक सरकार 10वीं किस्त के पैसे भेज सकती है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक करने और उनकी आमदनी के लिए सालाना 6000 रुपये किसानों के खाते में सीधे भेजती है। अब तक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान योजना की 9 किस्तों का पैसा आ चुका है, अब अगली यानी 10वीं किस्त का पैसा अगले महीने में आने वाला है। इस योजना का उद्देश्य देश के किसानों के आय को बढ़ाना और सीधे तौर पर उनकी आर्थिक मदद करना है. अगली किस्त के लिए इंतजार कर रहे किसानों को अगले माह में फिर से खुशखबरी मिलने वाली है. अगर आपने भी इसके लिए आवेदन किया है तो अपना नाम इस तरह से लिस्ट में चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *