Home > पूर्वी उ०प्र० > अघोषित बिजली कटौती को लेकर लोगो मे भारी आक्रोश

अघोषित बिजली कटौती को लेकर लोगो मे भारी आक्रोश

मर्यादपुर (मऊ ) | क्षेत्र मे हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर लोगो मे भारी आक्रोश है।जवाहिरपुर गोठाबारी महमूदसराय, तिनहरी, दिघेड़ा, वाऊडीह, हरियाॅव, महुवी, फतहपुर, आदि गांवो को राज्य सरकार के घोषणा के अनुसार विजली सप्लाई नही मिलने पर रोष व्याप्त है । इस समस्या के निराकरण के लिए वार्ड नंबर तीन से जिला पंचायत सदस्य अमृता सिंह राठौर ने उप जिलाधिकारी मधुबन एवम् अधीक्षण अभियंता मऊ को पत्र लिखा है। पत्र के बावत पूछे जाने पर पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश सिंह राठौर ने बताया कि पत्र के माध्यम से विद्युत की सुचारू रूप से आपूर्ति हेतु उच्च अधिकारियो से अनुरोध किया गया है। यदि एक सप्ताह मे सुधार नही होता है  तो क्षेत्र की जनता धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ग्रामीण क्षेत्र के निवासी अभिनय शरण गामा यादव,भरत सिंह, राहुल यादव, भानु मल्ल, दुर्गेश, नुसरत, एजाज ने वर्तमान सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान वर्तमान सरकार के शीर्ष नेतृत्व ने सरकार बनने पर 24घण्टे विजली देने का वादा किया था परन्तु विजली आपूर्ति के मामले पर वर्तमान सरकार की स्थिति पिछले सरकार से भी बुरी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *