Home > पूर्वी उ०प्र० > मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु जारी कार्यक्रम में राजनैतिक दलों के सहयोग व जागरुकता जरुरी–

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु जारी कार्यक्रम में राजनैतिक दलों के सहयोग व जागरुकता जरुरी–

रिपोर्टर संदीप


बलरामपुर। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु विशेष कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें 01 अगस्त से 31 अगस्त तक लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु जागरूक किया जायेगा। 01 सितम्बर से 09 सितम्बर तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन किया जायेगा व जरुरी दस्तावेज लिये जायेगें। 15 दिसम्बर तक कोई भी मतदाता दावा व आपत्ति दर्ज करा सकते है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जिन नागरिकों की आयु दिनांक 01 जनवरी, 2020 तक 18 वर्ष होने वाली है या उससे अधिक हो गई है और मतदाता नहीं बनें है तो वे फार्म-6 पर अपना आवेदन पत्र के साथ फोटो, निवास, जन्म तिथि प्रमाण पत्र की छाया प्रति सहित संबन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, बीएलओ तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर सकते है।
अपर जिलाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से यह अपेक्षा की जाती है कि पुनरीक्षण कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में सम्मलित कराने हेतु जागरूकता लाकर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली की शुद्ध एवं स्वच्छ बनाये जाने में पूर्ण सहयोग करें। भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि समस्त अर्ह नामरिक निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हो जाए एवं निर्वाचक नामावली में दर्ज नाम, पता, आयु एवं अन्य प्रविष्टयों में विद्यमान त्रुटियों को दूर किया जाए। इस महत्वपूर्ण कार्य से जनपद के समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं उनके सक्रिय कार्यकर्ताओं का सहयोग अपेक्षित है।
बैठक में सजाजवादी पार्टी से जिलाध्यक्ष शिवप्रताप यादव, शफीउल्ला खां, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के हाजी नब्बन, कांग्रेस पार्टी सचिव मो0 जमील, उपाध्यक्ष अमरिका प्रसाद, बसपा जिलाध्यक्ष श्याम किशोर, जिला प्रभारी लालचन्द, एसडीएम उतरौला, एसडीएम तुलसीपुर, तहसीलदार बलरामपुर सदर, वरिष्ठ सहायक, जिला निर्वाचन कार्यालय, मुन्नालाल, मोहीद अहमद व अन्य लोग उपस्थित रहे।
———————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *