Home > पूर्वी उ०प्र० > मरीजों व मरीज के परिजनों की जागरूकता के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया आयोजन

मरीजों व मरीज के परिजनों की जागरूकता के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया आयोजन

रिपोर्टर संदीप

बलरामपुर। जिले सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर विश्व मरीज सुरक्षा दिवस का आयोजन किया गया। मरीज की सुरक्षा, उनके अधिकार और चिकित्सकों के कर्तव्यों को लेकर जिले भर के सरकारी चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने शपथ ली व मरीजों और उनके परिवार से उचित व्यवहार करने का वादा किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. घनश्याम सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिले के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र पर विश्व मरीज सुरक्षा दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात अधीक्षकों ने सभी पैरामेडिकल स्टाफ को मरीज की सुरक्षा और उनके हितों का ध्यान रखने की शपथ दिलाई। इस दौरान सभी ने चिकित्सालय में मरीजों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखने, मरीज के साथ सौम्य और अच्छा व्यवहार करने, मरीज की प्राइवेसी और गोपनियता की ध्यान रखने, चिकित्सकीय उपचार और तरीकों से पहले सही मरीज की पहचान करने, मरीज व उनके परिजनों को उपचार और तरीकों की पूरी जानकारी देन, मरीजों के उपचार और तरीकों में धैर्य और सावधानी बरतने, किसी प्रकार के विशेष तरीके या जांच आदि से पहले मरीज व उनके परिजनों से सहमति लेने, मरीज को सही समय पर सही तरीके से दवा देने और डाक्यूमेंटेशन करने, मरीज का प्रतिदिन बेड टू बेड हैण्डओवर लेने, मरीज की भर्ती व डिस्चार्ज प्रक्रिया नियमानुसार करने, मरीज को दी गई दवाईयों का नियमानुसार आॅडिट करने व उनके परिणाम में सुधारात्मक व निवारक कार्यवाही करने, चिकित्कीय प्रक्रिया में मरीज और मरीज के परिवार को परामर्श एवं फीडबैक हेतु शामिल कर सुधारात्मक व निवारक कार्यवाही करने की शपथ दिलाई गई। शपथ के दौरान रेहरा बाजार में डा. मंशालाल, गैण्डास बुजुर्ग में डा. शोएब, उतरौला में डा. चन्द्र प्रकाश, श्रीदत्तगंज में डा. सुजीत कुमार पाण्डेय, जोकहिया में डा जावेद अख्तर, शिवपुरा में प्रणव पाण्डेय, तुलसीपुर में डा. सुमंत, गैसड़ी में विरेन्द्र आर्या और पचपेड़वा में डा. मिथलेश कुमार ने सभी पैरामेडिकल स्टाफ के साथ मरीज की सुरक्षा, अधिकार और अपने कर्तव्यों की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *