Home > पूर्वी उ०प्र० > मंदिरों और धार्मिक स्थलों और भंडारा स्थलों के आसपास साफ सफाई करा कर चूने का छिड़काव कराया जायेगा। अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली

मंदिरों और धार्मिक स्थलों और भंडारा स्थलों के आसपास साफ सफाई करा कर चूने का छिड़काव कराया जायेगा। अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली

बलरामपुर।नगर पालिका परिषद अध्यक्ष किताबुन्निसा और अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली द्वारा जेयष्ठ बड़े मंगल को दृष्टिगत रखते हुए राकेश कुमार जयसवाल अधिशासी अधिकारी,आर के पूरी अवर अभियंता जल,बहोरन सिंह, शैलेंद्र कुमार सफाई एव खाद निरीक्षक व सुरेश कुमार गुप्ता सफाई सहायक के साथ पालिका में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा जेयष्ठ बड़े मंगल के दिन नगर में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर,झारखंडी मंदिर,रानी तालाब हनुमान मंदिर,गौशाला हनुमान मंदिर,प्रताप मैरिज हाल के पास हनुमान मंदिर,सेखवा परमेश्वरी मंदिर,बड़ी इमली हनुमान मंदिर तथा सभी मंदिरों और धार्मिक स्थलों और भंडारा स्थलों के आसपास साफ सफाई करा कर चूने का छिड़काव कराये जाने का निर्देश दिया। पेयजल व्यवस्था के लिए आर के पूरी अवर अभियंता जल और अनिल वाल्मीकि जलकल सहायक को मीटिंग मे निर्देश दिया गया की जेष्ठ मंगल के दिन मुख्य मार्को पर प्रातः पानी का छिड़काव कराया जाए और संपूर्ण दिन जलआपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। पालिका अध्यक्ष किताबुन्निसा ने भीषण गर्मी को देखते हुए नगर के मुख्य मार्गो प्याऊ व्यवस्था अनवरत संचालित कराई जाए। प्रकाश व्यवस्था के अंतर्गत जेष्ठ मंगल के दिन विद्युत ना रहने पर जगनेटर के माध्यम से पथ प्रकाश कराया जाने का निर्देश अवर अभियंता आर के पूरी और वरिष्ठ प्रकाश लिपिक राजेश सक्सेना को निर्देशित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *