Home > पूर्वी उ०प्र० > सड़क निर्माण कार्य में मानक व गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी-अध्यक्ष किताबुन्निशा

सड़क निर्माण कार्य में मानक व गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी-अध्यक्ष किताबुन्निशा

इकबाल खान
बलरामपुर। सड़क निर्माण कार्य में मानक व गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी सड़क निर्माण कार्य नगर पालिका के उच्च अधिकारियों एवं सिविल जे ई की निगरानी में होगा । निर्माण कार्य के दौरान जनता द्वारा किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी उपरोक्त बातें आज देर रात नगर के अंबेडकर चौराहा से मेजर चौराहा तक शुरू हुए सड़क निर्माण की गुणवत्ता का औचक निरीक्षण करने पहुंची नगर पालिका अध्यक्ष किताबुनिसा ने सड़क निर्माण का कार्य कर रहे लोगों से कहीं उन्होंने यह भी कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में पहली बार हार्ड मिक्स प्लांट से सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है । शारदीय नवरात्र के दौरान दुर्गा प्रतिमा देखने वालों एवं आम जन के आवागमन में हो रही असुविधा को देखते हुए सड़क निर्माण कार्य करा रहे लोगों से कहा गया है कि दिन रात दोनों समय सड़क निर्माण कार्य का कार्य जारी रखा जाए। जिससे शीघ्र ही सड़क तैयार हो जाए सड़क निर्माण कार्य के दौरान लोगों नगर वासियों की सुविधा को देखते हुए से कहीं निरीक्षण के दौरान साथ में पहुंचे अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने बताया नगर की आबादी एवं बढ़ते वाहनों की संख्या को देखते हुए बौद्ध परिपथ से सटे अंबेडकर चौराहा से मेजर चौराहा तक की सड़क की चौड़ाई 8 मीटर कर दी गई है । साथ ही साथ पैदल आवागमन करने वालों के लिए सड़क के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग की पटरी आ भी बिछाई जाएंगी उन्होंने यह भी कहा कि सड़क निर्माण कार्य में किसी को भी अगर कहीं भी मानक एवं गुणवत्ता की अनदेखी दिखाई देती है । तो वह उसकी शिकायत तत्काल उनसे कर सकते हैं निरीक्षण के दौरान सभासद प्रतिनिधि शफीक अहमद ,मोहम्मद दिलशाद अंसारी , माबूद अहमद, अजमत, महफूज व तारिक पठान सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *