Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > गोपाष्टमी को गौआश्रय केंद्र में गौ पूजन का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

गोपाष्टमी को गौआश्रय केंद्र में गौ पूजन का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने केंद्रों के कुशल संचालन के सम्बन्ध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश बीमार मवेशियों का समय पर इलाज व साफ सफाई हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश पूरेनेवल व महेशभारी सहित सभी गौ आश्रय केंद्रों में गौ पूजन का किया गया। आयोजन पशु चिकित्सक राम कमल चौधरी व प्रधान पति मंसूर अली सहित कई प्रधान व सचिव रहे मौजूद मुजेहना विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत रुद्रगढ़ नौसी में जिले की मॉडल गौआश्रय केंद्र पर गोपाष्टमी के दिन मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रविन्द्र सिंह राठौर द्वारा विधि विधान से गौ पूजन कर गायों और गौवंशों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए इश्वर से प्रार्थना की गयी। इसी क्रम में पूरेनेवल व महेशभारी सहित सभी गौ आश्रय केंद्रों पर गौ पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पशु चिकित्साधिकारी मुजेहना डॉक्टर मनोज कुमार,बाबागंज क्षेत्र में तैनात पशु चिकित्सक राम कमल चौधरी,रुद्रगढ़ नौसी के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मंसूर अली सहित कई प्रधान व सचिव उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी रविन्द्र सिंह राठौर ने आश्रय केंद्रों के कुशल संचालन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।उन्होने सम्बंधित क्षेत्र के चिकित्सकों को समय समय पर टीकाकरण,बीमार मवेशियों का समय पर इलाज व साफ सफाई सहित सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने का निर्देश भी दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *