Home > पूर्वी उ०प्र० > सऊदी में मृत मजदूर की विधवा को मिली आर्थिक सहायता, एसडीएम ने सौंपे दस लाख के चेक

सऊदी में मृत मजदूर की विधवा को मिली आर्थिक सहायता, एसडीएम ने सौंपे दस लाख के चेक

संजीव कुमार
बिल्थरारोड (बलिया) उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम बीरभार पुर निवासी मृत मजदूर की विधवा फूला देवी पत्नी राजेश चौहान को लगभग ढाई साल बाद सऊदी अरब की ओर से भारतीय दूतावास के माध्यम से 10,00,528/ रुपये का चेक एसडीएम विपिन कुमार जैन द्वारा मंगलवार की अपरांह में प्राप्त कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधवा फूदा देवी का पति राजेश चौहान विगत् 29 मई 2016 को सऊदी अरब के मसकट में मर गया था। वह किसी निर्माण कम्पनी में मजदूर के रुप में काम करने गया हुआ था। उसकी मृत्यु के बाद उसकी पत्नी ने उचित मुआवजा पाने के लिए अब तक पत्राचार कर रही थी, जिसके परिणाम स्वरुप सऊदी अरब की सरकार की ओर से उक्त सहायता राशि भारतीय दूतावास के माध्यम जिलाधिकारी बलिया के नाम से यहां जनपद मुख्यालय पर भेजा गया। जिलाधिकारी के विगत् 3 जनवरी के आदेश के अनुपालन में उक्त पीड़ित विधवा को बुलवाकर भारतीय स्टेट बैंक के चेक संख्या 893881 द्वारा 10,00,528/ रुपये का चेक एसडीएम विपिन कुमार जैन द्वारा फूला देवी को प्रदान किया गया। इस मौके पर काननूगो सुग्रीव यादव, लेखपाल खेदन राम मौजूद रहे।
विधवा की माने तो उसके जिम्मे 4 नाबालिग बच्चिया व एक पुत्र है। रहने के लिए आवास भी नही है। वह छप्पर में बच्चों के साथ गुजारा कर रही है। उसके पास जीविका का और कोई सहारा भी नही है। जानकारी के अभाव में इसके तरफ सरकार की तमाम योजनायें कोसों दूर पड़ी दिखाई दे रही हैं।
रिपोर्टर संजीव उर्फ उमेश बाबा ब्यूरो बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *