Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > विकास ही हमारी सरकार की प्रतिबद्धता: विधायक प्रभात वर्मा

विकास ही हमारी सरकार की प्रतिबद्धता: विधायक प्रभात वर्मा

मोहम्मद खालिद 
खोडारे गोण्डा : विकास खण्ड बभनजोत के ग्राम सभा केशव नगर ग्रांट में विधायक प्रभात वर्मा बतौर मुख्यातिथि की उपस्थिति में किसान गोष्ठी सम्पन्न  हुआ । मंगलवार को विधानसभा 301 गौरा के ब्लॉक बभनजोत के अंतर्गत ग्राम सभा केशव नगर पूर्वी प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में किसान गोष्टी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गौरा विधानसभा से विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने शिरकत किया । गौरा विधानसभा के विधायक प्रभात कुमार वर्मा जी ने सबसे पहले फीता काटकर प्रांगण में प्रवेश किया । तत्पश्चात दीप जलाकर कार्यक्रम का विधवत शुरुआत किया। गौरा विधानसभा के विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने गोष्ठी में आए हुए किसानों को संबोधित किया और उन्होंने संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार का लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ विकास है एवं 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने को प्रतिबद्ध है । साथ ही विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने कहा की किसानों को चाहिए किसान अपनी खेती वैज्ञानिक तरीके से करें धान गेहूं गन्ने के साथ-साथ अन्य व्यवसाई फसलें अपने खेतों में उगाए एवं किसानों को चाहिए कि साइड व्यवसाय के लिए पशुपालन बकरी पालन मुर्गी पालन आदि व्यवसायओं के तरफ भी किसानों को अपने रुचि दिखानी चाहिए । तो वहीं इस कार्यक्रम में बलरामपुर चीनी मिल के बभनान इकाई के पदाधिकारी गण भी मौजूद रहे साथ-साथ ब्लॉक बभनजोत के कृषि अधिकारी मौजूद रहे इस कार्यक्रम में बभनजोत बीज गोदाम प्रभारी शैलेंद्र कुमार चमन, टी०ए० प्रदीप वर्मा व विजयकांत वर्मा, बी०टी०एम० रजनीश मिश्रा,ए०टी०एम० रामबाबू तिवारी, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सी०डी०ओ० गन्ना विभाग एस०पी० मिश्रा, चंद्रशेखर सिंह ,डेवलपमेंट मैनेजर प्रमोद सिंह ,युवा समाज सेवा सुरेंद्र प्रताप सिंह “बिशेन,” सुशील यादव ,कप्तान श्रीवास्तव ,सोहरत वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि रुसे यादव, प्रधान पति के अनुज इंद्र देव यादव,सूर्य कुँवर वर्मा ,विन्देश्वरी वर्मा ,विक्रम वर्मा वैज्ञानिक निर्माणाधीन कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर श्रीमती अर्चना सिंह आदि लोग उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का संचालन पी०पी०ओ० एस०पी०ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *