Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > गौरा चौकी गोंडा पांच दिवसीय श्रीमद् पावन प्रज्ञा पुराण कथा संगीत मय प्रवचन एवम पांच कुंडिए गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा एवम शोभा यात्रा के साथ शुरू

गौरा चौकी गोंडा पांच दिवसीय श्रीमद् पावन प्रज्ञा पुराण कथा संगीत मय प्रवचन एवम पांच कुंडिए गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा एवम शोभा यात्रा के साथ शुरू

खोड़ारे गोण्डा : पांच दिवसीय श्रीमद् पावन प्रज्ञा पुराण कथा संगीतमयी प्रवचन एवम पांच कुंडीए गायत्री महायज्ञ का शुभारम्भ ग्रामसभा बभनजोत माँ गायत्री मंदिर से सैकड़ो महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा व शोभायात्रा निकाल कर किया गया जिसमें क्षेत्र की महिला बच्चे नवजवान ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे मानव मात्र एक समान एक पिता के सब सन्तान ,जागेगी भाई जागेगी नारी शक्ति जागेगी ,हम बदलेंगे युग बदलेगा ,सहित अनेक समाज सुधारक उदघोष से चारों ओर गुंजायमान हो गया यह कलश यात्रा माँ गायत्री मंदिर बभनजोत से विधि विधान से पूजा अर्चन के साथ कलश यात्रा का शुभारम्भ किया गया जो गिन्नी नगर बाजार में स्थित माँ गायत्री मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना के साथ वापस हुई । मुख्य यजमान व मंदिर के पुजारी रिटायर्ड शिक्षक कनिक राम मौर्या ने बताया कि यह मां गायत्री महायज्ञ लगभग सात वर्षों से मेरे द्वारा किया जा रहा है जो कि समाज मे व्याप्त बुराई को खत्म करने के लिये यह कलश यात्रा तथा व्यसन मुक्ति रैली के माध्यम से जन चेतना प्रसारित किया जा रहा है । यह पांच दिन तक चलेगा सुबह प्रतिदिन गायत्री महायज्ञ एवम संस्कार तथा शाम प्रतिदिन संगीत मयी कथा व सामाजिक प्रवचन पारिवारिक प्रवचन एवम विचार क्रांति प्रवचन होगा अंतिम दिन महायज्ञ संस्कार पूर्णाहुति एवं टोली विदाई का कार्यक्रम होगा ।इस कलशयात्रा का संचालन गायक गया लाल यादव ने किया इस अवसर पर अजय प्रकाश मौर्या ,विजय प्रकाश ,जोखू प्रसाद वर्मा ,शैलेन्द्र कौशल श्रीवास्तव ,बसन्त राजभर ,संजय प्रजापति ,काशी राम मौर्या ,हंसराज सैनी ,शिव पूजन गुप्ता सहित अधिकांश लोग मौजूद रहे ।

मोहम्मद खालिद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *