Home > पूर्वी उ०प्र० > हत्या का पर्दाफास, घटना में संलिप्त दो शातिर अपराधी गिरफ्तार कब्जे से आला कत्ल बरामद मऊ

हत्या का पर्दाफास, घटना में संलिप्त दो शातिर अपराधी गिरफ्तार कब्जे से आला कत्ल बरामद मऊ

मऊ-पुलिस अधीक्षक मऊ श्री ललित कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम थाना कोतवाली पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब वाछिंत वारंटी व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग में मामूर थे तभी जरिये मुखबिर की सूचना मिली की मु0अ0स0 480/18 धारा 302 भादवि से संबंधित अभियुक्त नवीन सब्जी मंड़ी के दक्षिणी गेट पर बैठकर बात कर रहे है तथा किसी के आने का इंतजार कर रहे है तथा उनके पास अवैध असलहा होने कि आशंका है। इस सुचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने चौकी प्रभारी खीरीबाग तथा चौकी प्रभारी संस्कृत पाठशाला को बलिया मोड़ पहुचने को निर्देशित किया गया तथा मौजुद टीम को दो भागो में बाटकर एक टीम मुख्य द्वार के तरफ से प्रस्थान किया तथा दूसरा नवीन मंड़ी के पिछले गेट पटेल ढाबा की तरफ से प्रस्थान किया दोनो टीमो ने बरगी बनाकर मंडी के अंदर बैठे दोनो व्यक्तियों को पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्तियों से पुछताछ मे अपना नाम क्रमशः रवि पुत्र संतोष निवासी भुजौटी थाना सरायलखंसी, उमेश पुत्र स्वामीनाथ निवासी उपरोक्त तथा जमा तलाशी से रवि के पास से एक अदद तमंचा व एक जिंदा व खोखा कारतुस व उमेश के पास से 200 रूपये नगद बरामद हुए तथा उक्त असलहा को मु0अ0स0 510/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दाखिल किया गया।
कडाई से पुछताछ के दौरान दोनो व्यक्तियों द्वारा मु0अ0स0 480/18 धारा 302 भादवि से संबंधित घटना को कारित करने व मृतक जितेन्द्र की हत्या करना स्वीकार किया गया तथा घटना में एक अन्य व्यक्ति दिलीप पुत्र राजेश निवासी कुशहा मऊ के साथ मिलकर हत्या कारित करना बताया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तं रवि पुत्र सतोष निवासी भुजौटी थाना सरायलखंसी मऊ व उमेश पुत्र स्वामीनाथ निवासी भुजौटी थाना सरायलखंसी मऊ वांछित अभियुक्त दिलीप पुत्र राजेश निवासी कुशहा मऊ। बरामदगी एक अदद तमंचा व एक जिंदा/खोखा कारतुस 315 बोर। 200 रूपये नगद थाना मुहम्मदाबाद क्षेत्रार्न्तगत लाइसेन्सी पिस्टल से जान से मारने की नियत से फायर करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार- थाना मुहम्मदाबाद में दिनांक 15.11.18 को उप निरीक्षक रंजीत विश्वकर्मा मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर देवलास से शकीर अली पुत्र स्व0 अजहर अली निवासी नई बस्ती बारा थाना कोपागंज मऊ को गिरफ्तार कर कब्जे से लाइसेन्सी पिस्टल,कारतूस बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरूध्द मु0अ0सं0 444/18 धारा 307 भादवि, 30 आर्म्स एक्ट व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया। एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना मधुबन में दिनांक 15.11.18 को उप निरीक्षक अशोक शुक्ला मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर मर्यादपुर बेल्थरा रोड़ से मु0अ0सं0 367/18 धारा 279,337,338,304ए भादवि में वांछित अभियुक्त राजेश हरिजन उर्फ गुड्डू पुत्र रामबचन हरिजन निवासी भेड़रामल थाना मधुबन मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *