Home > पूर्वी उ०प्र० > डी बी एस एकेडमी में वृक्षरोपण कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

डी बी एस एकेडमी में वृक्षरोपण कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

महाराजगंज। नगर के पुरैनिहा गांव में डी बी एस ऐकेडमी स्कूली बच्चे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चे उत्साह से लबरेज दिखे।बिद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चन्द बरनवाल द्वारा झंडारोहण किया गया उस दौरान सभी बच्चे झंडे को सलामी दिए तथा राष्ट्रगान गाये और माँ सरस्वती के फोटो पर माल्यर्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज़ किया गया। जिसमे बिद्यालय के बच्चे अपने कार्यक्रम से समाज के जिज्ञासा को और प्रेरित करने का पाठ पढ़ाया।वही बेटी के महत्व पर भी गीत के माध्यम पर अध्यापिका ज्योति ने प्रकाश डाला। मुख्यरूप से भूमि, वैष्णवी, अदिति,अजीत, तृप्ति, संजना, अभिनंदन ने दर्शको का खूब मनोरंजन करवाया व एकता में शक्ति तथा शिक्षा के महत्व जैसे आदि बिषय पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया।  बिद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चन्द बरनवाल ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि हम आज स्वतंत्र है और हमे मानसिक रूप से स्वतंत्र होकर देश के बिकास में लग जाना चाहिए। प्रबंधक बिजय चन्द बरनवाल ने कहा बच्चो में कुशल नेतृत्व व चरित्र का बिकाश होना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन संदीप शर्मा व अध्यक्षता बिजय चन्द बरनवाल ने किया। इसके उपरांत बिद्यालय प्रांगण में करीब 20 बृक्ष रोपण किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री चन्द बरनवाल, प्रबंधक बिजय चन्द बरनवाल, ग्राम प्रधान रामदेव चौधरी, दिनेश, लिपिक ऋषि चन्द बरनवाल,अध्यापक गण में संदीप शर्मा,अंकित बरनवाल, सरफ़राज़, सावित्री, प्रीति, ज्योति, सलमा व अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।

विजय चन्द बरनवाल
Infront of Nagar Palika Nautanwa Ward No 25 Gandhi Nagar Nautanwa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *