Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > महाभारत के समय आषाढ़ अमावस्या को लगा था सूर्य ग्रहण

महाभारत के समय आषाढ़ अमावस्या को लगा था सूर्य ग्रहण

,छल्ले के जैसा नजर आएगा सूर्य ग्रहण
,

कुछ राशियों पर अच्छा तो कुछ राशियों पर दुष्प्रभाव डालेगा सूर्य ग्रहण

मनकपूर गोंडा । 21 जून रविवार के दिन आषाढ़ मास के अमावस्या सूर्य ग्रहण लगेगा I इस वजह से इसे साल का लंबा दिन भी माना जाएगा देश के कई शहरों में यह सूर्य ग्रहण वाला या कार छल्ले जैसा नजर आएगा यहां इसे 10:17 से 2:02 तक देखा जा सकेगा इस साल होने वाली इस खगोलीय घटना से विभिन्न राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा I
मां ज्योत्सना मंदिर के वरिष्ठ आचार्य प्रदीप तिवारी की माने तो द्वापर में महाभारत कॉल के दौरान आषाढ़ अमावस्या को ही सूर्य ग्रहण लगा था Iजैसे सूर्य के दक्षिणायन होने के उपरांत भीष्मा पितामह को 6 महीने तकसूर्य के उत्तरायण होने का इंतजार करना पड़ा था Iउन्होंने बताया कि इस सूर्य ग्रहण का विभिन्न राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा Iजिस के दुष्प्रभाव से बचने के लिए अलग-अलग राशियों के जातको को अपने आराध्य देवी-देवताओं की ग्रहण के समय पूजा अर्चना करनी चाहिए जिससे ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचा जा सकेगा यही नहीं आचार्य श्री तिवारी की माने तो देश व विदेश की राजनीति पर भी इसका असर देखने को मिलेगा Iउन्होंने बताया कि यह इस साल का पहला और आखिरी सूर्य ग्रहण होगा Iइसके बाद 2034 में सूर्य ग्रहण नजर आएगा हालांकि इससे पहले 2031 में भी सूर्य ग्रहण पड़ेगा लेकिन वह देश के केरल राज्य में ही नजर आएगा I
पंडित हेमंत शुक्ला ने बताया किआषाढ़ कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर होने वाले सूर्य ग्रहण का सनातन धर्मावलंबियों के लिए विशेष महत्व होगा उन्होंने बताया कि सूतक काल 20 जून से ही शुरू हो जाएगा नारद पुराण के अनुसार रविवार को आद्रा नक्षत्र में इस ग्रहण का योग है इस चूड़ामणि योग में तंत्र मंत्र यंत्र की साधना अनायास ही सिद्ध हो जाती है सूर्य ग्रहण काल में दीक्षा लेना बाद रुद्राक्ष धारण करना भी शुभ माना जाता है गणपति उपनिषद के अनुसार सूर्य ग्रहण काल में रुद्राक्ष धारण करने से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं Iपंडित हेमंत शुक्ला ने बताया कि धर्म सिंह के अनुसार सूर्य ग्रहण काल में बुजुर्ग रोगी और बालक के अलावा अन्य को भोजन पानी ग्रहण करना नहीं चाहिए ग्रहण काल में भोजन जल दूध में कुछ डाल कर रखें इसके अलावा सूर्य ग्रहण की समाप्ति पर कच्चे अनार फल से श्राद्ध कर्म उस काल में दोबारा स्नान करना चाहिए I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *