Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > लॉकडाउन में जिला अधिकारी के आदेशों का खुल्लम खुल्ला धज्जियां उड़ाई जा रही हैं

लॉकडाउन में जिला अधिकारी के आदेशों का खुल्लम खुल्ला धज्जियां उड़ाई जा रही हैं

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। जहां इस समय पूरा देश कोरोनावायरस जैसी महामारी की चपेट में है। वही उत्तर प्रदेश जनपद गोंडा के थाना क्षेत्र मोतीगंज में इसका कोई भी असर दिखाई नहीं दे रहा है। जबकि जिला अधिकारी गोंडा डॉ नितिन बंसल ने 1 जून को व्यापारियों के साथ बैठक कर एक रोस्टर जारी किया था जिसमें दिन वार दुकाने खोलने का आदेश हुआ था, जिस पर सभी व्यापारी गण भी राजी हुए थे, लेकिन जनपद गोंडा के मोतीगंज थाना क्षेत्र के मोतीगंज बाजार व आसपास के क्षेत्रों में इसका कोई भी असर नहीं दिखाई पड़ रहा है सीधा अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिला अधिकारी के आदेशों का भी व्यापारियों दुकानदारों द्वारा उड़ाई जा रही है धज्जियां बताते चलें कि रविवार के दिन किराना स्टोर मेडिकल स्टोर सब्जी की दुकान योगफल की दुकानें ही खुलेंगे शेष दुकाने पूरी तरह से बंद रहेंगी लेकिन इस आदेश को कोई भी मानने को तैयार नहीं है, सभी लोग इस की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जहां तक दुकानदार एवं व्यापारियों को मार्क्स लगाकर दुकान पर बैठने का जिला अधिकारी का आदेश था वह भी हवा हवाई साबित हो रहा है बताते चलें कि मोतीगंज बाजार वह आसपास के क्षेत्रों में लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कोई भी पालन होता दिखाई नहीं दे रहा है। रोस्टर के हिसाब से जैसे किसी दिन कपड़ा रेडीमेड जूता चप्पल सहित अन्य दुकानें खोलने का आदेश था। उसका भी समय निर्धारित किया गया था जिलाधिकारी द्वारा लेकिन समय का भी उल्लंघन कर रहे हैं। दुकानदार इनके लिए चाहे मुख्यमंत्री का आदेश हो या जिलाधिकारी का कोई मायने नहीं रखता है। प्रतिदिन सुबह से ही रात्रि 8:09 बजे तक खुली रहती है। दुकाने जो सीधा सीधा लॉक डाउन का उल्लंघन है। यहां पर नियम के अनुसार ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। मोतीगंज में कभी भी देखा जा सकता है एक एक दुकानों पर दर्जनों की भीड़ लगी रहती है इन्हें कोई बोलने वाला नहीं है। इन दुकानदारों के लिए सारे आदेश हवा हवाई हैं, शायद यहां के लोग भी कोरौना को दावत देना है। अगर इसी तरह लॉक डाउन का उल्लंघन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने के कारण यहां भी करो ना अपना पांव पसार लेगी आंखें इसका जिम्मेदार कौन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *