Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > परसियागुदर और लक्ष्मणपुर लालनगर में रहेंगे स्वयं विधायक

परसियागुदर और लक्ष्मणपुर लालनगर में रहेंगे स्वयं विधायक

मुख्य संवाददाता दीपक वर्मा की रिपोर्ट

रात्रि चौपाल में गांव पहुंचे बीजेपी जिला अध्यक्ष

परसियागुदर और लक्ष्मणपुर गोंडा। इटियाथोक बिकासखंड क्षेत्र अंतर्गत मौजूद ग्रामो में रात्रि चौपाल का कार्यक्रम इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियो द्वारा आरम्भ किया गया है। जनता की समस्याओं को सुनने एवं उनके निराकरण के उद्देश्य से ब्लाकक्षेत्र अंतर्गत अनेक ग्रामो में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय बिधायक और पदाधिकारियो द्वारा रात्रि चौपाल लगाई जा रही है। पार्टी के क्षेत्रीय विधायक सहित अन्य कार्यकर्ता इस चौपाल में मौजूद रहते हैं। जहांपर वह जनता की समस्या सुनते हैं और मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को उसके निराकरण के लिए निर्देशित भी करते हैं। कार्यक्रम के दौरान गांव के प्रधान सहित यहां के ग्राम पंचायत अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग और जल निगम के अधिकारी सहित अन्य तमाम लोग उपस्थित रहते हैं। क्षेत्र की जनता ने पार्टी के द्वारा किए जा रहे इस कार्य की अत्यंत सराहना की है।
इसी क्रम में सोमवार की बीती रात को इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत परसिया बहोरीपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव जगन्नाथीपुर में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पीयूष मिश्रा उपस्थित रहे। इन्होंने ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त की एवं इस बाबत लोगों से उनकी शिकायतें भी प्राप्त की। इसके अलावा शौचालय, सड़क, बिजली और पानी से संबंधित शिकायतें भी कुछ ग्रामीणों ने इनसे की, जिसका जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए उन्होंने आश्वासन दिया। इस दौरान ब्लॉक के एडीओ पंचायत फूलचंद श्रीवास्तव, सीएचसी अधीक्षक डॉ0 शैलेंद्र सिंह, जल निगम के अधिकारी, इटियाथोक मंडल अध्यक्ष बीजेपी सत्यव्रत छोटू ओझा, थाने के सिपाही शत्रुघ्न मोर्य और दया यादव सहित ग्राम पंचायत सचिव शैलेंद्र मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र दुबे बबलू, सेक्टर संयोजक परसिया बहोरीपुर पंकज मिश्रा, अश्वनी मिश्रा, स्वच्छ भारत मिशन इटियाथोक के खंडप्रेरक रामजनम वर्मा एवं कपिल द्विवेदी सहित अनेक स्वच्छताग्राही एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
मंडल अध्यक्ष इटियाथोक सत्यव्रत ओझा छोटू ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी क्रम में 5 जून को भवानीपुर कलां में आशीष त्रिपाठी मौजूद रहेंगे, 6 जून को बेलवाबहुता में सत्यदेव सिंह और 6 जून को ही मधईजोत में आशीष त्रिपाठी मौजूद रहेंगे। इसी क्रम में 7 जून को रूदापुर में और 8 जून को विर्मापुर में सत्यदेव सिंह उपस्थित रहेंगे। जबकि 9 जून को परसिया गुदर में और 10 जून को लक्ष्मणपुर लालनगर में मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी स्वयं मौजूद रहेंगे। इसी तरह 13 जून को गोसेन्द्रपुर में जिला अध्यक्ष पीयूष मिश्रा स्वयं उपस्थित रहेंगे।
खरगूपुर मंडल अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि खरगूपुर क्षेत्र में जनता की समस्या जानने और उसका निराकरण करने के उद्देश्य यहां पर भी कई ग्रामो में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर ग्रामीणों की समस्या सुनकर उसके निराकरण के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया कि इसी क्रम में 4 जून को रज्जनपुर, 6 जून को बेलभरिया, 7 जून को बलवंत नगर, 8 जून को भंगहा, 9 जून को विर्मापुर, 11 जून को देवरहना और 13 जून को वीरपुर झलहिया में उक्त आयोजन किया जाएगा। बताया गया कि इस चौपाल में मुख्य रुप से मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैया सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता शेष नारायण मिश्र, जिला मंत्री आशीष त्रिपाठी सहित पार्टी के अन्य तमाम लोग उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *