Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सरयू डिग्री कालेज में सांसद खेल स्पर्धा का सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया शुभारंभ,,

सरयू डिग्री कालेज में सांसद खेल स्पर्धा का सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया शुभारंभ,,

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह अवध की आवाज दैनिक पेपर,

गोण्डा। सांसदखेलस्पर्धा में खेलों इंडिया जीतों इंडिया के अंतर्गत “खेलेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया” अभियान के अन्तर्गत  सरयू डिग्री कॉलेज करनैलगंज खेल प्रांगण में आयोजित”सांसदखेलस्पर्धा_महाकुंभ”में एक साथ तीन – तीन स्पर्धाओं में ब्लाक स्तरीय हल्दारमऊ, कर्नलगंज सांसद खेल स्पर्धा,स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा, स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह,विशिष्ट अतिथियों के साथ सम्मिलित होकर माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप्रज्वालित एवं पुष्प अर्पित, झंडारोहण कर शुभारंभ किया। आगे सांसद ने कहा कि स्वस्थ् शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है।इसलिए व्यायाम करें,साईकिल चलाये,अपने स्वास्थ पर एक घंटे का समय अवश्य दें ताकि बीमारियों से दूर रहें ।मिलावट से दूर रहें बाहरी तेल खाद्य पदार्थो से दूर रहे।सांसद का माल्यार्पण व् स्वागत  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर बी सिंह, शाहपुर स्टेट के संदीप सिंह,व् महाविद्यालय के अन्य स्टॉफ द्वारा किया गया । इस पावन अवसर पर करनैल गंज विधानसभा प्रभारी  डा परमेश्वर सिंह, अशोक सिंह , ब्यस्थापक् सरयू डिग्री  कॉलेज  ,विवेक सिंह ज़िला पंचायत  सदस्य्  आदि  महविद्यालय् के प्रांगण मे  मौजूद रहे। मंच संचालन कार्य वरिष्ठ प्राध्यापक मार्शल स्टालिन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी अजय सिंह व अन्तिमा सिंह ने मारो डोलना,सरयू एक सजीव चित्रण जैसे बहुत सूंदर कार्यक्रमों का आयोजन करवाया। विशिष्ट अतिथियों के साथ प्रांगण में उपस्थित ग्रामीण अंचलों से आए खिलाड़ियों के फ्लैगमार्च में सलामी ली।  सुरेंद्र प्रताप  सिंह  व आशीष  सिंह व्यायाम प्रशिक्षक ने खेल कार्यक्रमों का आयोजन् कर वाया।पांच दिनों तक चलने वाली यह प्रतियोगिता रस्साकसी, महिलाओं के 400 मीटर ,200 मीटर दौड़, पुरुषों का कब्बड्डी, एवं बॉलीबाल प्रतियोगिता का परिचय प्राप्त कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आगाज साथ भव्य उद्घाटन किया। विजयी खिलाड़ियों को टीशर्ट ,मेडल पहनाकर पुरुस्कृत किया गया।महाविद्यालय के  प्राध्यापक अमित सिंह,उमेश पाठक ,डॉ संजय सिंह,ओ पी सिंह, स्वामी नाथ चौधरी, त्रिपुरारी दुबे ,पवन कुमार मिश्र, एन सी सी के लेफ्टिनेंट डॉ दीपक श्रीवास्तव  जी,श्रीमती ममता मिश्रा ,अमरेश मौर्या  ,इत्यादि अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *