Home > पूर्वी उ०प्र० > खुले में शौच करने वालों पर चला अभियान मधुबन

खुले में शौच करने वालों पर चला अभियान मधुबन

विरेन्द्र प्रजापति
मधुबन(मऊ)-स्थानीय ब्लाक क्षेत्र फतहपुर मंडाव के ग्राम पंचायत दुबारी में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ओडीएफ पूर्ण कराने के साथ ही रविवार को पुलिस के साथ नोडल अधिकारी जयप्रकाश तिवारी, फालोअप पर्यवेक्षक समसुद्दीन अंसारी, डा.गिरीश सिंह व ग्राम प्रधान रंजना सिंह के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर विग्रहपुर व दुबारी गांव के सिवान में लोगों से मिलकर खुले में शौच करने से मना किया। ग्रामीणों से खुले में मल त्याग करने से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। खुले में शौच करने पर रोक लगाने के लिए चले अभियान में 25 लोग पकड़े गए। पकड़े गए लोगों को खुले में मल त्याग करने से होने वाले रोगों के प्रति सचेत करते बताया गया कि मक्खियां त्याग किए गए मल पर बैठकर भोज्य पदार्थों पर बैठती हैं। इससे बीमारियां के फैलने का खतरा रहता है। जबकि खुले में शौच करने वालों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह, स्वच्छताग्रही आलोक चौहान, पूजा मौर्या, ग्राम पंचायत सदस्य छोटेलाल गुप्त, कोटेदार साजिदा बेगम, आंगनबाड़ी सहायिका कौशिल्या देवी, आशा बहू, महेश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *