Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > विकास खण्ड बभनजोत के मीटिंग हाल में छेत्र पंचायतो की बैठक

विकास खण्ड बभनजोत के मीटिंग हाल में छेत्र पंचायतो की बैठक

मोहम्म्द खालिद

खोडारे गोण्डा :विकास खण्ड बभनजोत के मीटिंग हाल में छेत्र पंचायतो की बैठक आयोजित हुई जिसमें बैठक कि अध्यता ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह उर्फ मुंशी भैय्या ने किया बैठक में पिछली कार्यवाही पढ़कर सुनाई गई बैठक में मुख्यातोथि गौरा विधायक प्रभात वर्मा भी उपस्थिति में हुवा । विधायक ने अपने संबोधन कहा की सरकार ने तमाम कल्याण कारी योजनाएं संचालित है हमारी सरकार सब से आखरी पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास करना चाहती है उन्होंने कहा कि 2019 तक कोई घर नहीं बचे गा कोई पुरवा नहीं बचेगा की बिजली ना पहुंच गई हो 100बेड का अस्पताल का निर्माण होने जा रहा है रोडवेज डिपो का निर्माण घारी घाट में होने जारहा है राष्ट्रीय बालिका इंटर कालेज को मंजूरी मिल गई है कई सड़कों का शीघ्र निर्माण शुरू होने की बात बताई विधायक ने पूरे ब्लॉक आफिस आवास का निर्माण कराने पर और सुंदर बनाने पर बल दियासांसद प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित बिंदेश्वर प्रताप सिंह राजा भईया ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोग सभी प्रधान और बी डी सी सदस्य है आप लोग सम्मानित सदस्य है आप लोगो से निवेदन है कि सरकार की योजनाओं को सबके बीच में निष्पक्ष रूप से ले जाए और आम जन मानस को लाभ पहुंचाने का कार्य करे आज बैठक में मनरेगा योजना के अंतर्गत एक करोड़ छाछत लाख और राज वित्त योजना के अंतर्गत प्रस्ताव अनुमोदन किया गया बैठक में किसी भी जिला से विभाग के विभागीय अधिकारी के ना आने रोष रहा सब ने एक स्वर में प्रधान और बी डी सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव पास करने के लिए कहा प्रमुख डॉक्टर ओम प्रकाश ने कहा ई टेंडरिंग के वजह से पिछली कार्य योजना पर कोई भी काम नहीं हो पाया एं पी ओ अमित कुमार राव ने योजनाओं के बारे में जानकारी दी संचालन रईस अहमदने किया तथा क्षेत्रपनचायत आवसीय जर्जर भवन का पुनःनिर्माण हेतु क्षेत्रपनचायत द्वारा अनुमोदन किया गया तथा विधायक गौरा प्रभात वर्मा ने विकास खण्ड परिसर के लिए 25 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगवाने तथा गेस्टहाउस निर्माण के लिए शासन स्तर पर बात करने का आश्वासन दिया गया ।इस अवसर पर कृषि विभाग ,ग्रामविकास के अधिकारी कर्मचारी ,सन्युक्त खण्डविकास अधिकारी योगेश प्रताप सिंह,लेखाकार,अजय,प्रधान लिपिक मो0 जैद ,समस्त क्षेत्रपचायत सदस्य व सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *