Home > पूर्वी उ०प्र० > खेती किसानी बचाओं को लेकर किया धरना-प्रदर्शन मधुबन

खेती किसानी बचाओं को लेकर किया धरना-प्रदर्शन मधुबन

मधुबन(मऊ)-स्थानीय तहसील मुख्यालय पर गुरूवार को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर खेती किसानी बचाओ आंदोलन के तहत लोगों ने धरना-प्रदर्शन करते प्रदेश व केन्द्र सरकार की गलत नीतियों को जमकर कोसा। जिसका लिखित पत्रक उपजिलाधिकारी को पांच सूत्री मांग सौंपा।
धरना को सम्बोधित करते वक्ताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार व जंगलराज का खात्मा व काले धन की वापसी को लेकर सत्ता में आई भाजपा की सरकार अपने किए गए वादे में पूरी तरह विफल सावित हो रही है। सभी जगह व्याप्त भ्रष्टाचार इनकी कथनी व करनी को उजागर कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ अपात्र पा रहे हैं। मांग में शामिल मर्यादपुर निवासी रामछविला साहनी चाहर दिवारी न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद भी दबंगों ने तोड़ दिया था। वहीं परसियाजयरामगिरी ग्राम पंचायत में 63 अन्त्योदय कार्ड में से 32 को अवैध दिखाकर काट दिया गया। जिसकी जांच के दौरान काटे गए कार्ड वैध सावित हुए। दरियाबाद खास, मुरारपुर, मीरपुर टड़वा आदि ग्राम पंचायतों में पात्र गृहस्थी राशन कार्ड को नेट पर चढ़ाने के साथ अपात्रों का नाम हटाने समेत पांच मांग शामिल रहा। बाद में लोगों ने मांगों से सम्बंधित पत्रक उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह को सौंपा। इस अवसर पर खेती किसानी बचाओ आंदोलन समिति के जिला संयोजक विक्रमा मौर्य, रामछविला साहनी, अनोखेलाल यादव, एके सहाय, विक्रमजीत सिंह, डा. जेपी सिंह, शाह आलम, अविनाश, अनिल प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *